CM Public Hearing: सीएम गहलोत से इस मंत्री ने कहा- हमारे साथ अत्याचार हो रहा साहब...जानें क्यों?

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 6:30 PM IST

Murari Lal Meena demands CM Gehlo

सीएम गहलोत ने बुधवार को दौसा में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. जनसुनवाई में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने (Murari Lal Meena demands CM Gehlot) सीएम गहलोत से नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग की.

CM Public Hearing

दौसा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दौसा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री प्रमोद जैन भाया और रामलाल जाट भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा के खादी बाग में लोगों (CM Gehlot in public hearing) की समस्याएं भी सुनी. इसी बीच जिला अस्पताल से एक मरीज का अटेंडेंट भी सीएम के पास पहुंचा और कहा कि साहब कोई अस्पताल में संभालने वाला ही नहीं है और जब हम मरीज को संभालने के लिए स्टाफ को बोलते हैं तो डांट कर भगा दिया जाता है. इसके अलावा सिलिकोसिस सहायता, जमीन विवाद जैसे मामले सामने आए. इसमें मान क्लब मैदान में फुटबॉल कोच नहीं होने की शिकायत आई तो सीएम ने तत्काल ही फुटबॉल कोच लगाने के निर्देश दिए.

दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम के विकास के लिए प्रस्ताव भिजवाने के लिए भी कलेक्टर को निर्देश दिए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पूरे राजस्थान में जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला और दौसा में तो भारत जोड़ो यात्रा ने तो इतिहास (Cm Gehlot on Bharat Jodo Yatra) बना दिया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से बड़ी संख्या में नौजवान जुड़े हैं. उन्होंंने कहा कि अगले माह बजट पेश होगा. ऐसे में जन भावनाओं और सुझाव के आधार पर प्रस्ताव पास किए जाएंगे और इन जन भावनाओं को बजट में समावेश किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अधिवेशन होगा और इस अधिवेशन में शामिल होने वाले लोग जन भावना और सुझाव देकर प्रस्ताव पास करेंगे ताकि जन भावनाओं को बजट में समावेश किया जा सके.

पढ़ें. 23 की सियासी तैयारी में जुटे सीएम गहलोत, 6 नए जिलों की घोषणा कर खेल सकते हैं बड़ा दांव

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछला बजट किसानों के लिए था और एक बार का बजट युवाओं के लिए होगा. पिछले बजट में की गई अधिकतर घोषणाएं पूरी कर दी गई हैं. वर्तमान में करीब 46 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिल शून्य आ रहे हैं. इस दौरान कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena demands CM Gehlot) ने दौसा में नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत करने और सीवरेज प्लांट स्वीकृत करने की मांग रखी. मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत के सामने हाथ जोड़कर कहा कि साहब हमारे साथ अत्याचार हो रहा है. नर्सिंग कॉलेज खोलने की दौसा में घोषणा हुई थी लेकिन वह लालसोट में शिफ्ट हो गई. ऐसे में अब दौसा में नया नर्सिंग कॉलेज खोला जाए.

Last Updated :Dec 21, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.