ETV Bharat / state

दौसा: अधिक दामों पर खाद बेचने वाले दुकानदार का लाइसेंस जब्त

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:26 PM IST

दौसा के ग्रामीण क्षेत्र में खाद विक्रेता किसानों को लूट रहे हैं. शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने अधिक दाम पर खाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस जब्त किया. आरोपी दुकानदार खाद के कट्टे पर लिखित मूल्य से 100 से 150 रुपये तक अधिक वसूल रहा था.

sale of manure in Dausa, black marketing of manure
अधिक दामों पर खाद बेचने वाले दुकानदार का लाइसेंस जब्त

दौसा. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खाद बीज के दुकानदारों ने खुली लूट मचा रखी है. किसानों से यूरिया के एक कट्टे पर 100 रुपये से 150 सौ रुपये तक अधिक वसूले जा रहे हैं. ग्राहकों को पोस मशीन का या फिर बिल बुक का बिल नहीं दिया जा रहा है. शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक भांडारेज कस्बे की फर्म का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दुकानदार किसान से एक यूरिया खाद के कट्टे पर लिखित मूल्य से 113 रुपये अधिक मांग रहा है.

अधिक दामों पर खाद बेचने वाले दुकानदार का लाइसेंस जब्त

वहीं पीड़ित किसान मुकेश गोठड़ा का कहना है कि वह जब खाद की दुकान पर खाद लेने आए तो दुकानदार ने उन्हें 266 रुपये लिखित मूल्य का खाद का कट्टा 350 रुपये में दिया. दूसरे दिन जब लेने आए तो उन्हें उसी कट्टे की कीमत 380 रुपये बताई. इसके बाद पीड़ित ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कालाबाजारी करने वाले दुकानदार की शिकायत की.

पढ़ें- अलवर में नशीली दवा बेचने वाला गिरफ्तार, 2 नशेड़ी भी पकड़े

शिकायत पर हरकत में आए कृषि अधिकारी भांडारेज पहुंचे तो दुकानदार अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और दुकान के लाइसेंस दौसा ऑफिस में होना बताया. जब दुकानदार से बिलों के बारे में जानकारी ली गई तो पोस मशीन की रोल खत्म होने का बहाना बनाकर अधिकारियों को झूठ बोलता रहा. बिल बुक में जो बिल बना रखे थे, वो दुकान पर ही मौजूद मिल गए. जबकि वो बिल किसानों के हाथों में होने चाहिए थे.

पढ़ें- दौसा: 15 अगस्त की तैयारियों के लिए कॉलेज खोला तो पता चला चोरी हो गई

इस पर कृषि अधिकारी अशोक मीणा और सुरज्ञान सिंह ने कृषि विभाग में ब्लैक कालाबाजारी की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए दुकानदार के लाइसेंस को जब्त कर लिया. साथ ही उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भिजवा दी. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कृषि विभाग के अधिकारी हर सप्ताह खाद बीज की दुकानों को चेक करते रहें तो खुली लूट पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.