ETV Bharat / state

प्यार को पाने के लिए शादी के बाद भागी दुल्हन, खफा परिजनों ने प्रेमी के घर से किया अगवा

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:10 PM IST

शादी के बाद प्रेमी संग भागी युवती को उसके ही परिजन फिल्मी स्टाइल में उठा ले गए. दिनदहाड़े युवती को घर से उठा ले जाने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवती की तलाश में कई थानों की पुलिस जुटी है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया.

kidnap of girlfriend, dausa crime news
दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में किडनैप...

दौसा. शादी के बाद प्रेमी संग भागी युवती को उसके ही परिजन फिल्मी स्टाइल में उठा ले गए. दिनदहाड़े युवती को घर से उठा ले जाने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवती की तलाश में कई थानों की पुलिस जुटी है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया.

प्यार को पाने के लिए शादी के बाद भागी दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में किडनैप...

जानकारी के अनुसार, दौसा की रहने वाली एक युवती की 16 फरवरी को लालसोट इलाके के एक गांव में शादी हुई थी. शादी के बाद उसे दूसरी बार 21 फरवरी को ससुराल जाना था, लेकिन इसी दौरान वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. तब से युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप रह रही थी. लेकिन, सोमवार को काफी संख्या में युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद खिड़की तोड़कर युवती को उठा ले गए.

पढ़ें: खुशियों के बीच चीत्कार: 15 मार्च को बेटी की शादी से पहले गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

न्यायालय की शरण ली...

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हैं, लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी किसी और से जबरदस्ती शादी करवा दी. जिसके बाद दोनों ने राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ली. राजस्थान हाईकोर्ट में युवती ने बयान दिया कि उसकी शादी जबरन की गई है. ऐसे में वह अपने प्रेमी के साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है. जिसके बाद न्यायालय ने जयपुर के अशोक नगर थाना पुलिस और जयपुर रेंज आईजी, दौसा एसपी और दौसा कोतवाली एसएचओ को दोनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. न्यायालय से निर्देश मिलने के बाद दोनों जयपुर में ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

फिल्मी स्टाइल में किया अगवा...

फरार होने के बाद दोनों अपने घर पहुंचे. इसी बीच लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी लगी, तो काफी संख्या में लोग लड़के के घर पहुंच गए और वहां खिड़की तोड़कर युवती को उठा ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस अलर्ट हुई और युवती की तलाश में जगह-जगह दबिश दी. पुलिस ने लड़की के घर रिश्तेदारों के घर और 16 फरवरी को शादी जिस जगह पर हुई थी, वहां पर भी दबिश दी. कई घंटों की दबिश के बाद भी पुलिस को लड़की बरामद नहीं हुई है. दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान का कहना है कि लड़की की तलाश की जा रही है. इसके लिए संपूर्ण जिले में नाकेबंदी कर रखी है. बता दें कि अपने प्यार को पाने के लिए युवती ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर हाईकोर्ट की शरण ली और हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. इनकी लव स्टोरी में उस समय ट्विस्ट आ गया, जब लड़की को परिजन दिनदहाड़े उठा ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.