ETV Bharat / state

Gothwal Targeted Congress : प्रियंका गांधी को Train Ticket भेजा था, गहलोत सरकार ने मुझे गिरफ्तार कर उसकी सजा दी है

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:30 PM IST

दौसा डॉक्टर अर्चना शर्मा सुसाइड प्रकरण (Dausa Lady Doctor Suicide Row) में नया मोड़ आ गया है. भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल को बुधवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गुरुवार को लालसोट पुलिस ने जितेंद्र गोठवाल को न्यायालय में पेश किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव ने पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

BJP Leader Jitendra Gothwal
भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल

दौसा. लालसोट पुलिस ने आज गुरुवार को जितेंद्र गोठवाल को न्यायालय में पेश किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोठवाल ने कहा कि मेरे धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही आनंद हॉस्पिटल के संचालकों के खिलाफ पुलिस थाने में धारा 302 का मुकदमा दर्ज हो चुका था. मुझे जबरदस्ती आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रियंका गांधी को Train Ticket भिजवाया था, कांग्रेस सरकार (Jitendra Gothwal sent rail ticket to Priyanka Gandhi) मुझे उसका पनिशमेंट दे रही है.

उन्होंने कहा कि मेरी डॉक्टर अर्चना शर्मा के साथ पूरी संवेदना है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें न्याय मिलना चाहिए, लेकिन मेरे लालसोट पहुंचने से पहले ही धारा 302 का मुकदमा दर्ज हो चुका था. जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मैं सभी समाजों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा से लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. मैंने किसी को नहीं उकसाया और पुलिस के पास (Jitendra Gothwal Alleged Gehlot Government) मेरा कोई भी उकसाने का साक्ष्य है तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा.

क्या कहा गोठवाल ने...

पढ़ें : Dausa Lady Doctor Suicide Case: भाजपा नेता जितेन्द्र गोठवाल सहित 2 गिरफ्तार, सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर डॉक्टर के पति ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है और उन्होंने मुझे प्रियंका गांधी को टिकट भेजने का पनिशमेंट दिया है. पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी से वाहवाही लूटने के लिए मुझे निशाना बनाया (BJP Leader Jitendra Gothwal Arrested) और मुझे पुलिस से गिरफ्तार करवाया है.

पढ़ें : पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने प्रियंका गांधी को भेजा Train Ticket, कहा- जयपुर आइए, क्योंकि राजस्थान में भी लड़कियां हैं, लड़ नहीं पा रहीं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.