ETV Bharat / state

Dead Body Found In Dausa : दौसा में पहाड़ी की तलहेटी में मिला युवक का शव

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 11:16 AM IST

दौसा में शनिवार देर शाम पहाड़ी की तलहटी पर एक युवक का शव लहूलुहान हालत में (Dead Body Found In Dausa ) मिला. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

पहाड़ी की तलहेटी में मिला युवक का शव
पहाड़ी की तलहेटी में मिला युवक का शव

दौसा. जिले के सदर थाना इलाके में शनिवार देर शाम खान भांकरी की पहाड़ी की तलहेटी में एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप (Dead Body Of youth Found in Dausa) मच गया. मामले की सूचना पर थाना अधिकारी प्रवीण कुमार पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव पूरी तरह लहूलुहान हालत में था. पुलिस ने जब शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान करतार सिंह गुर्जर के रूप में हुई, जो करौली के गढ़मोरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

पढ़ें. घर में मिली युवक की दो दिन पुरानी लाश, मौके पर पहुंची एफएसएल और एमओबी टीम

प्रथम दृष्टया हत्या का मामला माना जा रहा है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया और मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

थाना अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.