ETV Bharat / state

दौसाः जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:45 PM IST

करीब डेढ़ माह पूर्व जिला मुख्यालय के गेटोलाव रोड पर एक दंपत्ति और बुजुर्ग पर जानलेवा हमले के मामले में दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Dausa accused arrested,दौसा आरोपियों किया गिरफ्तार

दौसा. जिले के सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ माह पूर्व जिला मुख्यालय के गेटोलाव रोड पर एक दंपत्ति पर जानलेवा हमले करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को जमीनी विवाद के चलते अज्ञात लोगों ने जगदीश गुर्जर के घर में घुसकर मारपीट की थी. जिसके बाद 19 अगस्त को उम्मेद गुर्जर ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर के कमल मीणा गैंग के मनीष शर्मा, रमेश शर्मा और कृष्ण मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि मनीष कमल मीणा गैंग का शूटर है और अन्य आरोपी कई थानों के वारंटी है.

यह भी पढे़ं. VIRAL VIDEO: पुलिस के बाबू पर वर्दी का रौब, बानसूर शराब के ठेके पर जमकर मचाया उत्पात

आपको बता दें कि सभी बदमाश जयपुर के आसपास के इलाकों में लूटपाट और जमीन विवाद में मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं, पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि गोपाल मीणा के पुत्र विजय के कहने पर जगदीश गुर्जर पर जानलेवा हमला किया था.

Intro:दौसा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब डेढ़ माह पूर्व जिला मुख्यालय के गेटलाव रोड पर एक दंपत्ति व बुजुर्ग पर जानलेवा हमले के सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। Body:दौसा सदर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ माह पूर्व जिला मुख्यालय के गेटोलाव रोड पर एक दंपत्ति पर जानलेवा हमले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि गेटोलाव रोड पर जगदीश गुर्जर के घर में घुसकर मारपीट करने के करीब डेढ़ माह पुराने मामले में अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई । जिसमें दौसा पुलिस ने जयपुर के कमल मीणा सिरसी वाली की गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी ने बताया कि 19 अगस्त को थाने पर उम्मेद गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । गेटोलाव रोड पर मकान बनाकर परिवार सहित रहा है । जिसमें गोपाल मीणा से उसका जमीनी विवाद चल रहा है ।वह 18 अगस्त को खाना खाकर रात को घर में सोए थे । तकरीबन 9:00 बजे शाम को एक कार में आए पांच छ लोगों ने चादर ओढ़ कर सो रहे उसके पिता जगदीश गुर्जर पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया व उसके पिता को दौड़कर बचाने आई उसकी पत्नी के ऊपर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला किया । उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घर के सारे लोग एक साथ दौड़ कर आए तो बदमाश मौके से फरार हो गए । जिस पर कार्रवाई करते हुए जयपुर के कमल मीणा की गैंग के मनीष शर्मा, रमेश शर्मा, कृष्ण मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया । मनीष शर्मा जो कि कमल मीणा गैंग का शार्प शूटर है व अन्य दोनों भी अनेक कई मामलों में आदतन अपराधी व कई थानों की वारंटी है ।जिनको दंपति पर जानलेवा हमले के मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया । यह सभी बदमाश जयपुर सहित जयपुर के आसपास के इलाकों में लूटपाट जमीन विवाद में मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं । व पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि गोपाल मीणा के पुत्र विजय मीणा के कहने पर यह इन लोगों पर जानलेवा हमला करने के लिए आए थे ।। वह इनका दूसरा उद्देश्य था दौसा में अपनी गैंग का जाल बिछाना जिसको लेकर भी इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पूछताछ की जा रही है आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद है ।
बाइट सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.