ETV Bharat / state

दौसाः महुवा के सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:51 PM IST

दौसा के महुवा के सर्राफा बाजार में दो दिन पूर्व करोड़ों रुपए के जेवरात चोरी हुए थे. ऐसे में पुलिस ने आखिरकार दोनों आरोपियों को धर-दबोचा. साथ ही उसके पास से चोरी किया गया एक-एक सामान भी बरामद कर लिया गया है.

महुवा के सर्राफा बाजार में चोरी, Theft in Mahruva's bullion market
दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दौसा. जिले के महुवा कस्बे के सर्राफा बाजार में रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने दुकान से दो करोड़ के जेवरात और नकदी पार कर लिए थे. ऐसे में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

इस पूरे घटनाक्रम में खास बात यह थी कि सर्राफा व्यापारी के नौकर ने ही पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. रविवार को दौसा जिले के महुआ में दिनदहाड़े मोहन बंसल नामक सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरों ने सेंध लगाई थी और करोड़ों रुपए की कीमत के जेवरात पार कर लिए थे. दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी.

पढ़ेंः महुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार

आरोपी युवक लाल कैप में नजर आ रहा था और दुकान से बैग में जेवरात भर कर फरार हो गया था. जब पुलिस ने घटना के बाद महुआ शहर के सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी के साथ एक अन्य युवक भी दिखाई दिया. जो सर्राफा व्यापारी का नौकर था. पुलिस ने व्यापारी के नौकर राकेश प्रजापत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि समसपुर गांव के नरवीर गुर्जर ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है. वहीं उसने ही नरवीर को फोन करके बुलाया था.

पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी की वारदात की प्लानिंग कई दिनों से चल रही थी. इसके लिए नौकर ने 2 माह पूर्व ही महवा कस्बे में दुकान का ताला ले जाकर डुप्लीकेट चाबी भी बनवाई थी. पुलिस ने नौकर से पूछताछ के बाद आरोपी नरवीर गुर्जर के घर पर छापा मारा तो आरोपी घर पर ही पुलिस को मिल गया. पुलिस ने आरोपी से चोरी के माल के बारे में पूछा तो सामने आया कि आरोपी ने उसे घर में ही गाढ़ रखा है.

पुलिस ने खुदाई कराकर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से 10 हजार रुपए नकद भी चुराए थे. जिनमे में कुछ पैसा खर्च कर दिया और कुछ अपने पिता को दे दिया.

पढ़ें. कांग्रेस नेताओं की तंज : PM मोदी सोशल मीडिया से नहीं, अहंकार और झूठ से करें तौबा

दौसा पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करोड़ रुपए की चोरी मामले में आरोपी नौकर सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी किया गया एक-एक सामान भी उनसे बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.