ETV Bharat / state

8 दुकानों का शटर तोड़ चोरी, विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 6:10 PM IST

दौसा में बुधवार को 8 दुकानों का शटर तोड़कर हुई चोरियों के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन (Shopkeepers protest in Dausa) किया. व्यापारियों ने विरोध में रैली निकाली और कोतवाली थाने में ज्ञापन दिया. व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस चोरियों का खुलासा करे और आरोपियों को गिरफ्तार करे.

8 shops looted in Dausa, shopkeepers protest
8 दुकानों का शटर तोड़ चोरी, विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

दौसा. बुधवार सुबह हुई 8 दुकानों में चोरी की वारदात के बाद गुरुवार को व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान दौसा के व्यापारी मानगंज इलाके में एकत्रित हुए. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने दौसा जिला खंडेलवाल वैश्य सेवा समिति की ओर से कोतवाल लाल सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से दौसा में हुई चोरियों का शीघ्र खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी (Shopkeepers demand police action) गई. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि यदि मामले का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन और शासन को हर तरह के सहयोग के लिए व्यापारियों की आवश्यकता होती है. व्यापारी भी तत्पर रहते हैं, लेकिन जब व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके घर जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा पुलिस नहीं करती है. व्यापारियों ने की ओर से ज्ञापन दिया.

पढ़ें: घोड़ासन गैंग : नजर हटी, दुकान लुटी...जयपुर से चोरी करोड़ों के मोबाइल नेपाल में हो रहे 'ऑन', जानिये इस गैंग की अजब-गजब कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.