ETV Bharat / state

चूरू: जेब तराशी करते युवक को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, साथी भाग निकला

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:01 AM IST

चूरू के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक ग्रामीण के जेब से पैसा निकालते एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने बदमाश की धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इस दौरान बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

चूरू न्यूज, youth caught while pocketing, चुरू में जेब तराशी
जेब तराशी करता युवक पकड़ा गया

चूरू. जिले में छोटे छोटे अपराध जैसे चोरी, जेब तराशी, स्नैचिंग जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने शुक्रवार को एक जेब कतरे को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. दो बदमाश एक ग्रामीण की जेब तराशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

बता दें कि एक ग्रामीण की दो युवकों ने जैब तराशी कर 20 हजार रुपए पार कर दिए. इस पर ग्रामीण के शोर मचाने पर वारदात कर फरार हो रहा एक आरोपी वहां मौजूद लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसकी मौके पर मौजूद भीड़ ने धुनाई कर दी. इसके बाद आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक अजीतसर गांव निवासी भंवरलाल अपनी बेटी को छोड़ने के लिए रोडवेज बस स्टैंड आया था. जब वह बस में सामान रख रहा था तो उसी वक्त एक बाइक आकर बस के पास रुकी जिस पर मास्क लगाए दो युवक सवार थे. ग्रामीण कुछ समझ पाता उससे पहले उसकी जेब में हाथ डालकर 20 हजार रुपए निकाल लिए. वारदात के बाद ग्रामीण के शोर मचाने पर दोनों युवक अलग-अलग दिशा में दौड़ पड़े.

ये पढ़ें: भरतपुर : खेलते-खेलते घर से लापता हुआ था मासूम...झाड़ियों में मिला शव

मौके पर जुटी भीड़ ने यूपी निवासी एक आरोपी को पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. इसी दरमियान मौके का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी रुपए लेकर भागने में कामयाब रहा. बहरहाल कोतवाली थाना पुलिस यूपी निवासी आरोपी से पूछताछ करी है. आरोपी के अन्य साथी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.