ETV Bharat / state

Suicide Case in Churu : फांसी के फंदे पर लटक युवक ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 12:07 PM IST

चूरू के प्रतिभा नगर में (35) एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या (Youth Commits Suicide In Churu) कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Youth Suicide In Churu
Youth Suicide In Churu

चूरू. शहर के वार्ड 54 में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब (35) युवक का शव फंदे (Suicide In Churu) से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही सीओ सिटी ममता सारस्वत भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली.

शहर कोतवाल सतीश कुमार यादव ने बताया कि 35 वर्षीय शंकर लाल गुर्जर का शव (Youth Commits Suicide In Churur) प्रतिभा नगर स्थित अपने घर पर ही कमरे में ही पंखे के फंदे से लटकता हुआ मिला है. युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें : पेपर बिगड़ने से डिप्रेशन में आई छात्रा ने किया सुसाइड, सोशल मीडिया पर सर्च किया आसान मौत का तरीका

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी साल 2011 में हुई थी. मृतक के तीन बच्चे हैं, दो बेटी और एक बेटा. पुलिस ने बताया कि सुबह जल्दी उठकर शंकरलाल की पत्नी घरेलू कार्य करने लग गई और जब वापस कमरे में आकर देखा तो शंकरलाल पंखे पर फंदे से लटकता हुआ मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.