ETV Bharat / state

चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:38 PM IST

चूरू में एक पत्नी द्वारा अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद पत्नी ने पति के शव को बेड के अंदर रख दिया. दो दिन बाद पत्नी ने खुद ही पुलिस को वारदात की सूचना दी.

Wife murdered her husband in Churu,  Churu News
पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या

सादुलपुर (चूरू). जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के साखण ताल गांव में एक पत्नी ने अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पत्नी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को दो दिन तक बेड के अंदर छुपाकर रखा. घटना की सूचना मिलने पर हमीरवास पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.

पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या

मामले को लेकर थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को साखण ताल गांव में मर्डर होने की सूचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचा तो जानकारी मिली कि निर्मल सिंह नाम का एक लड़का है जो अपनी ढाणी में रहता है. निर्मल सिंह की पत्नी नीरज के साथ आपस में कहासुनी चल रही थी, इसी को लेकर निर्मल सिंह की पत्नी ने गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी. पत्नी नीरज ने दो दिन पहले उसकी हत्या की थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बेड के अंंदर रख दिया.

पढ़ें- बीकानेर: मानसिक रूप से कमजोर पति ने लाठी से पीटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

परिजनों ने बताया कि निर्मल कुमार सो रहा था. दो दिन पहले उसकी पत्नी नीरज ने अपने सोए हुए पति के गले में रस्सी बांधकर उसका गला घोंट दिया. इसके बाद उसके शव को बेड के अंदर रख दिया. इसके बाद सोमवार रात को पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि मैंने अपने पति की हत्या कर शव को बेड में डाल दिया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बेड से बाहर निकाला. वहीं, शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.