ETV Bharat / state

चूरू: रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 12:06 AM IST

चूरू की रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए रविवार को मतदान होने हैं. इसके लिए 222 पुलिस और आरएसी के जवानों को रवाना किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने निर्देश देते हुए कहा कि सजग और सतर्क रहते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मुस्तैद रहे.

चूरू की खबर, churu news
12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान

चूरू. जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए रविवार को चुनाव होने को है. पंचायती राज चुनाव के इस चौथे चरण के तहत होने वाले इस चुनाव में 51 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 28 महिला प्रत्याशी हैं.

12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान

एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि रतनगढ़ तहसील की 12 पंचायतों में रविवार को चुनाव है, जिसमें 3 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है. प्रत्येक बूथ पर 2 जवान और एक चार का अतिरिक्त रिजर्व जाब्ता लगाया गया है. वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सशक्त हथियारबंद एक-चार का जाब्ता लगाया गया है. इसके साथ ही हर 2 पंचायतों पर एक मोबाइल पार्टी मौजूद रहेगी.

पढ़ें- चूरू में कोरोना वायरस का संदिग्ध, आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस के जवानों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं और मतदान के दौरान पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर प्रत्याशी समर्थकों को रखे जाने के लिए भी निर्देशित किया हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी से प्रशिक्षण के बाद 46 मतदान दलों को शनिवार को रवाना भी किया जा चुका है. इन चुनावों के लिए 9 जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 265 मतदान कार्मिक मतदान करवाएंगे. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से 222 आरएसी और पुलिस के जवानों को भी पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने ब्रीफिंग के बाद रवाना कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.