चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए हरियाणा के शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के गरवा गांव का 25 वर्षीय विकास उर्फ नेताजी है, जिसे दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुधवाखारा थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.
मामले की जांच दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई कर रहे है, जो गिरफ्तार आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी यह अवैध हथियार कहां से लाया था और कहां वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
पढ़ें- भरतपुर में महापंचायत कर ग्रामीणों ने दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं होने पर 20 जनवरी को होगा हाईवे जाम
दूधवाखारा थाना अधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ नेताजी हरियाणा के गांव गरवा के पूर्व सरपंच रविंद्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर गोली मारी थी, जिस पर आरोपी के खिलाफ हरियाणा के सिवानी थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. आरोपी विकास उर्फ नेताजी इस वारदात के बाद से हरियाणा से फरार चल रहा था और पिछले 6 माह से फरारी काट रहा था, जिसे दूधवाखारा थाना पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.