ETV Bharat / state

सेंध लगाकर सोने की दुकान में घुसे चोर, CCTV कैमरे पर डाला कपड़ा लेकिन बच गई तिजोरी

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:56 AM IST

सुजानगढ़ में सोने की एक दुकान में चोरों ने तिजोरी ले जाने का प्रयास किया पर वे इसमें असफल रहे. चोर सेंधमारी कर दुकान के अंदर तो घुस गए लेकिन तिजोरी तोड़ने में सफल नहीं हो पाए. पढ़ें पूरी खबर...

theft in a gold shop, rajasthan crime news, चूरू न्यूज, सुजानगढ़ न्यूज
सोने की दुकान में चोरी का प्रयास

सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ के अगुणा बाजार स्थित एक सोने की दुकान में मंगलवार की रात को चोरी का प्रयास किया गया. जिसमें चोर ने दुकान में रखे तिजोरी को ले जाने का भी प्रयास किया पर सफल नहीं हो सका. सूचना मिलने पर सीआई सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पंहुची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

सोने की दुकान में चोरी का प्रयास

शहर के अगुणा बाजार स्थित एक दुकान में चोरी का प्रयास किया गया. दुकान के मालिक विजय कुमार जोड़ा ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब सात बजे वह दुकान में ताला लगा कर घर चले गए. बुधवार सुबह 6 बजे रास्ते से जा रहे राजेश शोभासरिया ने दुकान में लाइट जली देखी तो दुकानदार को फोन कर सूचना दी. जिसके बाद दुकानदार दुकान पर आए तो उन्होंने पाया कि दुकान के दरवाजे का एक पल्ला नीचे से कटा हुआ है. दुकान के अन्दर रखी तिजोरी की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार भी तोड़ी गई है.

यह भी पढ़ें. चूरूः अवैध हथियार, शराब तस्करी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं तिजोरी का ताला नहीं तोड़ पाने के कारण चोर ने तिजोरी को दीवार से निकाल कर ले जाने का भी प्रयास किया. जिसमे वे असफल रहा. जिसके कारण उसमें रखा करीब दो किलो चांदी और करीब एक लाख रुपए कीमत का सामान चोरी होने से बच गया.

यह भी पढ़ें. शिक्षा मंत्री ने स्वीकारा- सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 70 हजार 993 पद खाली, स्पीकर ने किया ये कटाक्ष

विजय कुमार ने बताया कि दुकान सोने के बुरादे और अन्य छोटे सामान भी रखे थे पर चोरों ने उसकी चोरी नहीं की है. वहीं चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डाल दिया और दुकान के अंदर लगे दो कैमरों घुमा दिए. साथ ही हार्ड डिस्क के तार निकाल दिए. सूचना मिलने पर सीआई सत्येंद्र कुमार, एएसआई तनसुखराम नैण ने मौके पर पंहुच कर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.