चूरू. दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज जमात कार्यक्रम में शामिल होकर चूरू लौटे तबलीगी जमात के लोगों से अब चूरू में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. तीन दिन में चूरू में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या 7 से बढ़कर 9 हो गई है. शनिवार सुबह 2 मामले पॉजिटिव आने के बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया.
यह सभी 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति तबलीगी जमात के है, जो कि दिल्ली से लौटे थे. चूरू और सरदारशहर से स्वास्थ्य विभाग ने तबलीगी जमात के 17 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर जांच रिपोर्ट को बीकानेर भेजा था. 7 लोगों की पहले ही दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल 9 कोरोना पॉजिटिव में से 6 सरदारशहर के है तो 3 चूरू शहर के हैं.
पढ़ेंः Lockdown में भी जमानत और रिवीजन पर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर लगाई रोक
पॉजिटिव पाए गए सभी 9 व्यक्ति दिल्ली मरकज से लौटे थे
चूरू में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए सभी 9 व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम से लौटे थे. इनमें से 3 लोग चूरू के हैं, तो 6 व्यक्ति सरदारशहर के रहने वाले है. चूरू में कुल 17 लोग मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इनमे से 9 व्यक्ति सरदारशहर में अपने-अपने घरों में रह रहे थे, तो 8 लोग चूरू में एक मस्जिद में थे.
48 लोगों के एक ही दिन में सैंपल
एक ही दिन में 7 पॉजिटिव मामले सामने पर चिकित्सा विभाग ने एक ही दिन में पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में रहे 48 लोगों के सैंपल लिए थे. जबकि 100 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था.