ETV Bharat / state

चूरू: युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 12:56 AM IST

चूरू में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक युवक ने घर के आगे सिगरेट पीने के लिए कुछ लोगों को मना किया तो उनको यह बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला गुरुवार देर रात का है.

Murder accused arrested in Churu,  two murder accused arrested in churu
युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में 2 गिरफ्तार

चूरू. युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 15 घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात गुरुवार रात की है. आरोपियों ने शहर के वार्ड नंबर 46 निवासी मूलाराम की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने चार नामजद सहित सात से आठ अन्य लोगों के खिलाफ करवाया दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने सिगरेट पीने से मना करने पर की थी युवक की हत्या

पढ़ें: दौसा में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, खनन विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि बीती रात को शहर के वार्ड संख्या 46 के मूलाराम की आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. युवक की हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने कोतवाली थाने में चार नामजद सहित सात से आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मनीष और सज्जन को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया था और पूछताछ के बाद आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरुवार देर शाम मृतक मूलाराम के घर के आगे स्थित एक दुकान पर सिगरेट पीने आए थे तो मूलाराम ने आरोपियो को खुले में सिगरेट पीने से मना किया तो आरोपियों को यह बात इतनी नाग्वार गुजरी की वह एक बार तो मौके से निकल गए और कुछ देर बाद आए और मूलाराम के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में गम्भीर घायल हुए मूलाराम को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने मूलाराम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश तेज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.