ETV Bharat / state

चूरू: नए साल पर सालासर बालाजी दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:53 PM IST

नव वर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी की धोक लगाई. देश के कोने कोने से पंहुचे श्रद्धालुओं ने बालाजी की पूजा अर्चना की.नव वर्ष के उपलक्ष में बालाजी मंदिर के सामने आतिश बाजी की गई. इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया.

श्रद्धालुओं पहुंचे सालासर बालाजी , devotees reach salasar
श्रद्धालुओं पहुंचे सालासर बालाजी

सुजानगढ़. देशभर में नववर्ष की धूम है. नव वर्ष 2020 के आगमन पर सिद्ध पीठ सालासर बालाजी धाम में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. सालासर मंदिर के पुजारी यशोदानंदन ने बताया कि सालासर में दो दिवसीय मेले का आगाज नव वर्ष पर होता है. जिसमें मंदिर में विशेष सजावट और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होता है.

श्रद्धालुओं पहुंचे सालासर बालाजी

नव वर्ष पर रात्रि 12 बजे श्रद्धालु बालाजी के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन-चैन की कामना करते हैं. वंही पुजारी ने कहा कि बड़े शहरों के लोग पाश्चत्य संस्कृति को छोड़कर हिन्दू मंदिरों में आकर नव वर्ष मना रहे ये खुशी का बात है.

पढ़ें. चूरूः भाजपा पार्षदों ने सदन से किया वाकआउट

मन्दिर परिसर में नव वर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने बालाजी मंदिर में 17 हनुमान चालीसा और सुंदरकांडन के पाठ किए. मान्यता है कि नव वर्ष पर बालाजी के दर्शन करने से पूरा साल खुशियों से भरा निकलता है. वही सालासर के ग्रामीण और सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है जिन्हें हर वर्ष बालाजी के दर्शन करने का अवसर मिलता है. यहां पर आने वाले हर श्रद्धालु की सेवा करने का मौका मिलता है.

Intro:सुजानगढ़। नव वर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी के धोक लगाई। देश के कोने कोने से पंहुचे श्रद्धालुओं ने बालाजी की पूजा अर्चना की। Body:नव वर्ष के उपलक्ष में बालाजी मंदिर के सामने आतिश बाजी की गई। इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया।Conclusion:सुजानगढ़। देशभर में नववर्ष की धूम है। नव वर्ष 2020 के आगमन पर सिद्ध पीठ सालासर बालाजी धाम में हजारों तादाद में श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी के दर्शन किए व पूजा-अर्चना की। सालासर मंदिर के पुजारी यशोदानंदन ने बताया कि सालासर में दो दिवसीय मेले का आगाज नव वर्ष के उपलक्ष पर होता है जिसमें मंदिर में विशेष सजावट व सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होता है। नव वर्ष पर रात्रि 12:00 बजे श्रद्धालु बालाजी के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन-चैन की कामना करते हैं। वंही पुजारी ने कहा कि बड़े शहरों के लोग पाश्चत्य संस्कृति को छोड़कर हिन्दू मंदिरों में आकर नबवर्ष बना रहे ये सुखद बात है। वन्ही मन्दिर परिसर में नव वर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने बालाजी मंदिर में 17 हनुमान चालीसा के पाठ किए व सुंदरकांड के पाठ भी किए। मान्यता है कि नव वर्ष पर बालाजी के दर्शन कहने से पूरा साल खुशियों से भरा निकलता है। वही सालासर के ग्रामीण वह सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है जिन्हें हर वर्ष बालाजी के दर्शन करने का अवसर मिलता है तथा यहां पर आने वाले हर श्रद्धालु की सेवा करने का मौका मिलता है। नव वर्ष पर बालाजी के दर्शनों के लिए सालासर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली।



बाइट - 01. यशोदानंदन पुजारी अध्यक्ष हनुमान सेवा समिति सालासर।
बाईट - 02.गणेश ढाका, प्रधान, पंचायत समिति, सुजानगढ़।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.