ETV Bharat / state

चूरू में 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:37 PM IST

चूरू में ऑपरेशन प्रहार के तहत रतननगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पंजाब निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर करीब डेढ़ लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया.

चूरू में ऑपरेशन प्रहार  अवैध डोडा पोस्त बरामद  नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई  क्राइम न्यूज  churu news  crime news  Action during blockade  Illegal doda poppy recovered  Operation Prahar in Churu
अवैध डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

चूरू. रतननगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कारवाई करते हुए ट्रक से तस्करी किए जा रहे अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया है. रतननगर थाना पुलिस ने पंजाब निवासी आरोपी तस्कर परविंदर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी यह अवैध डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से पंजाब ले जा रहा था.

अवैध डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि आईजी बीकानेर और एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने इस कारवाई को अंजाम दिया है. नाकाबंदी के दौरान जब संदिग्ध ट्रक को रोक तलाशी ली तो ट्रक में केबल तार और चक्की के पाट के नीचे पुलिस को 30 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस ने डोडा पोस्त सहित ट्रक को जब्त कर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रतननगर थाने में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर : आमजन पर फायरिंग कर भागे तस्कर...9 क्विंटल डोडा बरामद, पूरे शहर में नाकाबंदी

बता दें कि इससे पहले चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दूधवाखारा थाना पुलिस ने बैटरियों और केलो की आड़ में तस्करी किए जा रहे 400 किलो से अधिक का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया था, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए के करीब थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.