ETV Bharat / state

चूरू में मूर्तियों के नाम पर शुरू हुई सियासत, सादुलपुर विधायक के पत्र से शुरू हुआ विवाद

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 3:36 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलतराम सहारण और चूरू के संस्थापक चूरु जाट की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर सादुलपुर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. जिसके बाद ये पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पत्र को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है.

चूरू न्यूज, Founder of Saharan and Churu, rajasthan news
सादुलपुर विधायक का मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

चूरू. जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलतराम सहारण और चूरू के संस्थापक चूरु जाट की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है.

सादुलपुर विधायक का मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मामले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सादुलपुर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर इसकी निंदा की है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि 19 जून को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने चूरू कलेक्ट्रेट के सामने चौराहे पर अंबेडकर सर्किल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलतराम सहारण और चूरू के संस्थापक चूरु जाट की मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग की थी. बाद में विवाद होने पर विधायक की ओर से न्यायालय द्वार के सामने चौराहे पर मूर्तियां स्थापित करने की बात कही गई.

ज्ञापन में बताया गया कि कलेक्ट्रेट के पास मूर्ति के लिए दो ही स्थान है जिनमें एक स्थान का नामकरण अंबेडकर सर्किल किया जा चुका है और दूसरे स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति और शिलान्यास हो चुके हैं. ज्ञापन में बताया गया कि महापुरुषों की मूर्तियां हमारे लिए सम्मान के पात्र है, लेकिन विधायक द्वारा उन्हें विवाद में धकेलना निंदनीय है.

यह भी पढ़ें- जोशी ने उठाए दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस पर सवाल, हालातों का हवाला देकर दिल्ली को किया दरकिनार

भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि महापुरुषों के लिए अन्यत्र सम्मानजनक स्थान का चयन कर विधायक को निर्देशित किया जाए कि भविष्य में जल्दबाजी और राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसा कार्य ना करें जिससे जन भावनाएं आहत हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.