ETV Bharat / state

Road Accident In Churu: ट्रक-कार की भिंड़त में 2 की मौत, 6 गंभीर घायल

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:09 PM IST

राजस्थान के चूरू में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Churu) देखने को मिला. हादसा इतना भीषण था कि वेन कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें झाड़ा लगवाने जा रहे 2 लोगों की उसी समय मृत्यु हो गई जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident In Churu
Road Accident In Churu

चूरु. बिसाऊ (Road Accident In Bissau Churu) के पास शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident In Churu) में दो की मौत हो गई. जबकि भीषण सड़क हादसे में 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां गंभीर अवस्था में चिकित्सक सभी का उपचार कर रहे हैं.

गाड़ी को काटकर घायलों को निकाला बाहर : जानकारी के अनुसार वेन में सवार सभी लोग नागौर जिले के चिकनास गांव से झुंझुनू के जाबासर झाड़ा दिलवाने जा रहे थे. तभी यह बिसाऊ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. मिली जानकारी अनुसार हादसा इतना भीषण था कि वेन कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर बिसाऊ थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर की सहायता से गाड़ी को काटकर कार से घायलों को निकाला. वहीं मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - MIG 21 Crashed in Jaisalmer: जैसलमेर में मिग-21 क्रैश, पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद

21वी सदी में भी अंधविश्वास : घायलों के समाज के ही चेनाराम सांसी ने बताया कि घायल और मृतक सभी झुंझुनू के जाबासर गांव में झाड़ा दिलवाने जा रहे थे. चेनाराम ने कहा आज के दौर में भी अंधविश्वास इस कदर फैला है कि 62 वर्षीय पीराराम के सांस की शिकायत पर परिजन और रिश्तेदार उसके झाड़ा दिलवाने झुंझुनू के जाबासर गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया. हादसे में 62 वर्षीय पीराराम और परमा देवी की मौत हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.