ETV Bharat / state

चूरू: सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया को लोगों ने दिखाए काले झंडे

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:16 PM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंगलवार को सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे. बालाजी के दर्शनों के बाद सतीश पूनिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी और रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि के साथ रोड़ शो किया. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों ने कृषि कानूनों के विरोध में काले झंडे दिखाए.

satish poonia news,  people showed black flags to satish poonia
सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया को लोगों ने दिखाए काले झंडे

चूरू. सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को लोगों ने कृषि कानून के विरोध में काले झंडे दिखाए. सिद्ध पीठ सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद पूनिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी और रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि के साथ रोड़ शो किया. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. सतीश पूनिया ने उपचुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.

सतीश पूनिया को लोगों ने दिखाए काले झंडे

किसान आंदोलन लेफ्ट और कांग्रेस प्रायोजित

सालासर बालाजी जाने के दौरान रास्ते में पूनिया सीकर में रुके और कार्यकर्ताओं से मिले. पूनिया ने कहा कि शेखावाटी में सालासर बालाजी के मंदिर में दर्शन कर उपचुनाव के अभियान का आगाज करेंगे और बालाजी का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा और प्रदेश की तीनों सीटों पर उपचुनाव भाजपा जीतेंगी. पिछले 2 साल के कांग्रेस के शासन से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है.

पढ़ें: सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सतीश पूनिया, कहा- किसान आंदोलन लेफ्ट और कांग्रेस प्रायोजित

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक नारों के अलावा किसान को कुछ भी नहीं दिया है. तीनों कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाए गए हैं लेकिन वामपंथी और कांग्रेस प्रायोजित लोग आंदोलन करवा रहे हैं. कृषि कानून से किसान अपनी उपज देश के किसी भी कोने में बेच सकेंगे, इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.