चूरू. जिले में पंचायती चुनावों की सरगर्मियां अब जोरों पर है. नामांकन दाखिल करने के बाद अब सभी प्रत्याशी प्रचार-प्रसार की रणनीतियां बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने आवास पर पंचायती चुनावों के संदर्भ में प्रत्याशियों और कार्यकर्ता की अहम बैठक ली.
राजेंद्र राठौड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को आगे रखकर चुनाव लड़े और कांग्रेस की नाकामियों को आमजन के बीच मे ले जाए. राठौड़ ने कहा कि आने वालों चुनावों में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को प्रत्याशी मानते हुए भाजपा को विजय दिलाएं. उन्होंने भाजपा को विकास का पर्याय बताते हुए कहा कि ग्रामीण विकास हेतु भाजपा संकल्पबद्ध है.
राठौड़ ने कहा कि आमजनता भाजपा के विचारों को महत्व दे रही है. आवश्यकता है हम सकारात्मक विचार के साथ लोगों के बीच में जाए. उन्होंने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान समय में चुनाव प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण होता है. हमें सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग करते हुए चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता मात्र चुनाव लड़ने के लिए ही क्षेत्र में सक्रिय होते हैं जबकि भाजपा कार्यकर्ता 24 घंटे आमजन के साथ खड़ा रहता है.
प्रदेश सरकार पर कटाक्ष
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 2 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पहिया रुका रहा, भारत सरकार और राज्य सरकार की जो अनुदान की राशि मिलनी चाहिए थी वो बंद रही. कुशासन इतना रहा कि गांवों में कानून व्यवस्था जर्जर रही, बिजली के दाम बढ़ गए और आज आम आदमी त्रस्त है. इन सारे मुद्दों को लेकर हम ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी का परचम ग्रामीण क्षेत्रों में फहराएंगे.