ETV Bharat / state

चूरू में टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

author img

By

Published : May 21, 2020, 4:33 PM IST

चूरू में टिड्डी के हमले के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिसके चलते जिले में प्रशासन द्वारा पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि यह प्रभारी अधिकारी टिड्डी दलों की निगरानी, सर्वेक्षण व इसके नियंत्रण का कार्य करेंगे.

churu news, rajasthan news, hindi news
टिड्डी दलों के नियंत्रण हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चूरू. जिले में टिड्डी दलों की निगरानी, सर्वेक्षण व इसके नियंत्रण के लिए पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. यह प्रभारी अधिकारी विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर टिड्डी दलों के नियंत्रण का कार्य करेंगे.

बता दें कि कुछ दिन पहले जिले की सरदारशहर तहसील में ग्रामीण इलाकों में टिड्डियों का आतंक देखा गया था. जिसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन और टिड्डी विभाग ने कीटनाशक छिड़ककर टिड्डियों को मारने का प्रयास किया था. जिसके चलते जिले में अब सात पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

जिला कलेक्टर संदेश नायक द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. जिसमें चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में महेंद्र सिंह 9550562102, राजगढ़ में कुलदीप शर्मा 9928011666, रतनगढ़ में सुरेंद्र कुमार मारू 9001820800, तारानगर में राजूराम डोगीवाल 9079629079, सरदारशहर में रामपाल शर्मा 9829457298, सुजानगढ़ में गोविंद सिंह
9929270018 एवं बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र में कन्हैया लाल सारस्वत 9829036924 को टिड्डी दलों के नियंत्रण हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह समस्त पंचायत समिति प्रभारी टिड्डी से संबंधित सूचना टिड्डी नियंत्रण कक्ष 9001820800 पर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.