ETV Bharat / state

प्रदेश में एक और गैंगरेप का मामला, अब चूरू में नाबालिग से हैवानियत

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:59 AM IST

चूरू का में 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने गैंगरेप की इस वारदात को अंजाम, बालिका को अगवा कर दिया. करीब एक माह तक आरोपियों ने नाबालिग को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अस्मत को तार तार करते रहे.

Churu news, gang rape, Churu police
चूरू में नाबालिगा से हैवानियत

चूरू. प्रदेश में मासूमों से हैवानियत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन बेटियों पर जुर्म की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला है चूरू का. यहां 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने गैंगरेप की इस वारदात को अंजाम बालिका को अगवा कर दिया और करीब एक माह तक आरोपी नाबालिग को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अस्मत को तार तार करते रहे.

चूरू में नाबालिगा से हैवानियत

पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर महिला थाना में तीन जनों के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो की संगीन धाराओं में महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच डीएसपी शैलेंद्र इंडोलिया को सौंप दी है. पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता जिले के एक गांव में बकरियां चरा रही थी, तभी आरोपियों ने बालिका को अगवा कर लिया और जिले की रतनगढ़ तहसील के एक कस्बे के खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें- महिला दुष्कर्म के मामले में राजस्थान टाॅप पर, किन्तु राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कभी संवेदना भी प्रकट नहीं की: राज्यवर्धन

आरोपी पीड़िता के साथ हैवानियत करने से पहले उसे चाय में नशीला पदार्थ पिलाते थे और ये सिलसिला करीब एक माह तक चला और आखिरकार पीड़िता जैसे तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 5:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.