ETV Bharat / state

पति-पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने की कसम खाई

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 3:55 AM IST

चूरू के रतनगढ़ में स्थित न्यायालय परिसर में शानिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें दो वैवाहिक जोड़ों का समझौता कराकर दोबारा से साथ में रहने की कसम धलाई.

चूरू राष्ट्रीय लोक अदालत,  Churu news
अनेक प्रकरणों का हुआ निस्तारण

रतनगढ़ (चूरू). राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सौजन्य के न्यायालय परिसर में शानिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें शादी के 19 वर्षों बाद फिर एक बार पति-पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने की कसम खाई.

अनेक प्रकरणों का हुआ निस्तारण

साथ रहने की बात स्वीकार
रतनगढ़ निवासी श्रवणकुमार स्वामी और किरणदेवी के बीच अनबन चल रही थी. जिस कारण उन्होंने तलाक के लिए आवेदन कर रखा था, लेकिन शानिवार को न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों से समझाइश की गई, जिस पर दोनों ने साथ रहने की बात स्वीकार की. इसी प्रकार सुमन और किशन ने भी न्यायालय में एक-दूसरे को माला पहनाते हुए साथ रहने की बात स्वीकार की.

लोक अदालत में दो बैंचों का गठन
बता दें, लोक अदालत में दो बैंचों का गठन किया गया है, जिसमें प्रवीणकुमार वर्मा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश है, तो वहीं सृष्टि चौधरी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट की अध्यक्षता में हुआ. लोक अदालत में प्रवीणकुमार वर्मा की बैंच नं. 1 में रखे गे कुल 150 प्रकरणों में से 24 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिनमें वाहन, दुर्घटना और क्लेम के 54 प्रकरण रखे गए. उनमें से 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. 22 लाख 90 हजार राशि के अवार्ड पारित किए और वैवाहिक प्रकरण 12 और 7 अन्य प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिनमें कुल 61 लाख 20 हजार 813 राशि के अवार्ड पारित किए गए.

पढ़ेंः कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल... 19 दिसंबर को करेंगे प्रदर्शन

कई प्रकरणों का हुआ निस्तारण
इसके अलावा बैंच नं. 2 के अध्यक्ष सृष्टि चौधरी की बैंच में प्रि-लिटिगेशन के कुल 1 हजार 308 प्रकरण रखे गए, जिनमें 23 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और कुल 14 लाख ,14 हजार 354 राशि की वसूली बैंकों को हुई. इसी बैंच में कुल 305 लम्बित प्रकरण रखे गए, जिनमें 45 प्रकरणों का निस्तारण हुआ. लोक अदालत में लम्बित और प्रिलिटिगेशन को मिलाकर कुल 1 हजार 763 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 92 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और कुल 75 लाख 35 हजार 167 रूपयों की वसूली पक्षकारान को हुई.

उक्त लोक अदालत यह रहे शामिल
उक्त लोक अदालत के दौरान न्यायिक अधिकारीगण के अलावा लोक अदालत सदस्य बार अध्यक्ष, भंवरलाल प्रजापत, संतोष बाबू इन्दौरिया, सुशील बाकोलिया, लिछमण प्रजापत एवं एस.बी.आई. के ए.जी.एम., एसबीआई प्रबंधक, बडौ़दा बैंक के प्रबंधक, पीएनबी प्रबंधक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक प्रबंधक, सुनीलकुमार मीणा इत्यादि ने लोक अदालत में प्रकरणों के सफलतापूर्वक निस्तारण में अहम योगदान दिया.

Intro:रतनगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सौजन्य के न्यायालय परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें शादी के 19 वर्षों बाद फिर एक बार पति-पत्नी ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने की कसम खाई। रतनगढ़ निवासी श्रवणकुमार स्वामी व किरणदेवी के बीच अनबन चल रही थी तथा तलाक के लिए आवेदन कर रखा था। लेकिन आज न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों से समझाइश की गई, जिस पर दोनों ने साथ रहने की बात स्वीकार की। एडीजे प्रवीणकुमार वर्मा व एसीजेएम सृष्टि चौधरी की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई तथा मिठाई खिलाई। इसी प्रकार सुमन व किशन ने भी न्यायालय में एक-दूसरे को माला पहनाते हुए साथ रहने की बात स्वीकार की।

  Body:लोक अदालत में दो बैंचों का गठन क्रमश: प्रवीणकुमार वर्मा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं श्रीमति सृष्टि चौधरी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट की अध्यक्षता में हुआ। लोक अदालत में प्रवीणकुमार वर्मा की बैंच नं. 1 में रखे गये कुल 150 प्रकरणों में से 24 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिनमें मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम के 54 प्रकरण रखे गये उनमें से 05 प्रकरणों का निस्तारण किया गया व 22,90,000 राशि के अवार्ड पारित किये व वैवाहिक प्रकरण 12 एवं 07 अन्य प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिनमें कुल 61,20,813 राशि के अवार्ड पारित किये गये। इसके अलावा बैंच नं. 2 के अध्यक्ष श्रीमति सृष्टि चौधरी की बैंच में प्रि-लिटिगेशन के कुल 1308 प्रकरण रखे गये जिनमें 23 प्रकरणों का निस्तारण हुआ व कुल 14,14,354/- राशि की वसूली बैंकों को हुई। इसी बैंच में कुल 305 लम्बित प्रकरण रखे गये जिनमें 45 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। लोक अदालत में लम्बित व प्रिलिटिगेशन को मिलाकर कुल 1763 प्रकरण रखे गये जिनमें से 92 प्रकरणों का निस्तारण किया गया व कुल 75,35,167/- रूपयों की प्राप्ति/वसूली पक्षकारान को हुई। उक्त लोक अदालत के माध्यम से दो वैवाहिक जोड़ों का पुन: मिलाप हुआ। श्रीमती सुमन एवं किशनसिंह व श्रीमती किरण एवं श्रवणकुमार जो कि तलाक से स्तर पर थेे उन्होंने पुन: एक साथ रहना स्वीकार किया एवं लोक अदालत के माध्यम से समझौता किया। उक्त लोक अदालत के दौरान न्यायिक अधिकारीगण के अलावा लोक अदालत सदस्य बार अध्यक्ष, भंवरलाल प्रजापत, संतोष बाबू इन्दौरिया, सुशील बाकोलिया, लिछमण प्रजापत एवं एस.बी.आई. के ए.जी.एम., एसबीआई प्रबंधक, बडौ़दा बैंक के प्रबंधक, पीएनबी प्रबंधक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक प्रबंधक, अधिवक्ता देवेन्द्र चोटिया, सांवरमल चमडिय़ा, मनीष शर्मा, अजय चौधरी, प्रमोद इन्दौरिया व न्यायिक कर्मचारी सोमचन्द शर्मा, हजारीलाल प्रजापत, असलम खान, महेश बोहरा, सांवरमल शर्मा, सुनीलकुमार मीणा इत्यादि ने लोक अदालत में प्रकरणों के सफलतापूर्वक निस्तारण में अहम योगदान दिया। 

Conclusion:बाईट-- प्रवीणकुमार वर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश।

प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि दो शादीशुदा जोड़ो का आपस मे समझौता करवाया गया, दोनो को फिर से वरमाला पहनकर व मिठाई खिलाकर यहां से विदा किया गया है। वही दोनो जोड़ो को हिदायत दी गई कि वे भविष्य में प्रेम से अपना जीवन यापन कर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.