ETV Bharat / state

टिड्डी टेररः चूरू के बीदासर क्षेत्र में टिड्डी दल की दस्तक, किसानों में भय का माहौल

author img

By

Published : May 24, 2020, 12:11 PM IST

सुजानगढ़ के बीदासर क्षेत्र में टिड्डी दल ने अपना डेरा डाल दिया है. जिससे किसानों में भय का माहौल बना हुआ है. टिड्डी नियंत्रण अधिकारी ने बताया की टिड्डी दल को नियंत्रण में लेने के लिए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की ओर से उपलब्ध करवाये गये साधनों का इस्तेमाल किया जायेगा.

locust party in bidasar area, बीदासर इलाके में टिड्डी दल
बीदासर क्षेत्र में टिड्डी दल की दस्तक

सुजानगढ़ (चूरू). बीदासर क्षेत्र में टिड्डी ने अपना डेरा डाल लिया है. टिड्डी के आने से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में किसानों की ओर से मूंगफली, बाजरी, चारा और सब्जी की बुआई की हुई है. जिसे टिड्डी दल नुकसान पहुंचा सकता है.

बीदासर क्षेत्र में टिड्डी दल की दस्तक

शनिवार को बीदासर उपखंड के गांव अमरसर, कातर, कांधलसर, सड़ू और ईंयारा में टिड्डी को देखा गया है. बीदासर कृषि विभाग के अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि टिड्डी दल क्षेत्र में पीछे की तरफ से आया है. जिस पर विभाग की पूरी नजर है. टिड्डी दल ने ईंयारा और सड़ू के बीच में डेरा डाला है.

पढ़ेंः BJP विधायक को WhatsApp पर मिली जान से मारने की धमकी, 20 लाख फिरौती की मांग

टिड्डी नियंत्रण अधिकारी वी.डी. निगम ने बताया कि टिड्डी दल को नियंत्रण में लेने के लिए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की ओर से उपलब्ध करवाये गये साधनों का इस्तेमाल किया जायेगा. टिड्डी नियंत्रण के लिए सात टीमें एकत्रित हो रही हैं. जो इसे नियंत्रित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.