ETV Bharat / state

चूरू: कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा, रिकवर होने का प्रतिशत भी अच्छा

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:46 PM IST

चूरू में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 745 तक पहुंच चुकी है. बुधवार को आई रिपोर्ट में सात नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि सीएमएचओ के मुताबिक सैंपलिंग रेट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव रेट में सुधार हो रहा है.

चूरू में कोरोना केस  राजस्थान में कोरोना के मामले  कोरोना सैंपलिंग  चूरू में कोरोना संक्रमित केस  churu news  rajasthan news  covid 19 news  corona cases in rajasthan  corona sampling
कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी

चूरू. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे का दौर लगातार जारी है. बुधवार को यहां सात नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 745 पहुंच गई.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी

सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि बुधवार को रतनगढ़ तहसील के छह और तारानगर तहसील के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 35 हजार 858 लोगों के कोविड- 19 की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं मंगलवार को एक दिन पहले लिए गए 1,209 सैंपल में से सात लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ेंः चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 738

सीएमएचओ ने बताया कि 'मिशन लीजा' के तहत जो सैंपलिंग का कार्य चल रहा है, जिसमें सैंपलिंग रेट के अनुसार अपने यहां पॉजिटिव रेट में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपने यहां आज तक 92 प्रतिशत रिकवरी रेट आ रही है. जो अच्छी और राहत भरी खबर है. जिले के लिए उन्होंने बताया कि यहां अभी कम्युनिटी स्प्रेड का भी खतरा नहीं है, जिसको जांचने के लिए बाकायदा चिकित्सा विभाग की टीमों ने सरकारी भीड़-भाड़ वाले दफ्तर और सब्जी मंडी जैसे क्षेत्रों को चिन्हित कर सैंपलिंग लेने का काम किया. उनकी सभी की जांच रिपोर्ट भी निगिटिव आई है.

यह भी पढ़ेंः चूरू में आयोजित में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक

उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए आमजन को सोशल डिस्टेंसिग की पालना के साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. मास्क लगाकर कोरोना एडवाइजरी की पालना करनी चाहिए, जो हम सब के लिए अच्छा रहेगा. बता दें कि जिले में अब तक 745 संक्रमित लोगों में से 679 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.