ETV Bharat / state

मेघवाल के निधन के बाद पहली बार नहीं था चूरू का सरकार में मंत्री...अब इन तीन को मिली नियुक्ति

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:02 PM IST

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद (Churu After Bhanwarlal Meghwal Death) चूरू जिले से सरकार में मंत्री नहीं था. अब रेहाना रियाज महिला आयोग, कृष्णा पूनिया राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष और सरदारशहर विधायक पुत्र अनिल शर्मा सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के चेयरमैन बनाए गए हैं.

Rehana Riyaz Krishna Poonia and Anil Sharma Appointed Ministers From Churu
चूरू से इन्हें मिली नियुक्ति....

चूरू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लंबे समय से चले आ रहे नियुक्तियों का इंतजार (political appointments in rajasthan congress) खत्म कर दिया है. इसके माध्यम से कांग्रेस ने सुस्त पड़े संगठन में फिर से जान फूंकने की कोशिश की है. क्योंकि लंबे समय से नियुक्तियों की मांग की जा रही थी. इन बड़ी नियुक्तियों में सरकार ने इस बार चूरू जिले का विशेष ध्यान रखा है. सरकार ने इसके माध्यम से मतदाताओं को स साधने की कोशिश की है. राजनीतिक नियुक्तियों की सूची बुधवार देर रात जारी की गई.

इस सूची में आलाकमान ने रेहाना रियाज पर विश्वास जताते हुए उनको राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनोनीत किया है. रेहाना रियाज पहले महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. खेलों में चूरू का दुनिया में नाम रोशन करने वाली कृष्णा पूनिया को भी बड़ी (Ministers From Churu in Gehlot Cabinet) जिम्मेदारी दी गई है. सरकार ने उन्हे राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष मनोनीत किया है. कृष्णा सादुलपुर से विधायक हैं.

पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार : गहलोत सरकार ने की आयोग, बोर्ड, निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा...एक क्लिक में जानें किसे क्या मिला

इसी प्रकार सरदारशहर के अनिल शर्मा को राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल का चेयरमैन (Rehana Riyaz Krishna Poonia and Anil Sharma Appointed Ministers) मनोनीत किया है. शर्मा सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र हैं. इनके मनोनयन पर जिलेभर में कार्यकर्ताओं में खुशी का आलम बना हुआ है. कई स्थानों पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया.

पढ़ें : राजस्थान राजनीतिक नियुक्तियों में CM गहलोत की छाप, पायलट कैंप के केवल 4 नेता...देखिए पूरी लिस्ट

पहली बार जिले में नहीं था कोई मंत्री...
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद चूरू जिले में कोई भी सरकार में मंत्री नहीं था. जब सरकार ने मंत्रीमंडल का विस्तार किया उसमें भी चूरू को तवज्जो (Churu Latest News) नहीं दी थी. लेकिन नियुक्तियों में चूरू के तीन जनों को महत्वपूर्ण स्थान देकर समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.