ETV Bharat / state

चूरूः सुजानगढ़ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:28 PM IST

चूरू के सुजानगढ़ में एक 15 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने गांव के दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में मेडिकल करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

rape in churu, चूरू में दुष्कर्म
नाबालिग बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म

सुजानगढ़ (चूरू). छापर थाने में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग पीड़िता अपने पिता के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिग पुत्री सुबह 6 बजे घर के पास स्थित खेड़े में शौच के लिए गई थी. तभी उसी गांव के दो युवक गाड़ी लेकर आए और उसकी पुत्री को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर श्मसान घाट के पास ले गए.

नाबालिग बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म

जहां आरोपियों ने पहले नाबालिग को शराब पिलाई फिर निंद की गोलियां खिलाई. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को बेहोशी की हालत में रास्ते में पटक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.

होश आने पर पीड़िता ने खुद को दस्सूसर की रोही में स्थित एक खेत में पाया. जिसके बाद पीड़िता ने वहां मौजूद ग्रामीणों की मदद से राजलदेसर थाने में सूचना दी. जिस पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को राजलदेसर अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस द्वारा सूचित किए जाने के बाद परिजन भी राजलदेसर पहुंचे.

पढ़ेंः डूंगरपुर में शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव

पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर छापर थाने में आरोपियों के खिलाफ अपहरण करने और पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र शर्मा कर रहे हैं. पीड़िता का सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में मेडीकल करवाया गया है. सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर एसपी परिस देशमुख और एएसपी सीताराम माहिच भी छापर थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.