ETV Bharat / state

खुद को राज्यवर्धन राठौर का रिश्तेदार बताकर ठगे साढ़े 4 लाख, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:02 PM IST

चूरू में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने खुद को कनर्ल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का निजी रिश्तेदार बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

pretending to get government job, fraud in the name of getting government job
खुद को राज्यवर्धन राठौर का रिश्तेदार बताकर ठगे साढ़े 4 लाख

चूरू. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम पर सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने जयपुर के 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

खुद को राज्यवर्धन राठौर का रिश्तेदार बताकर ठगे साढ़े 4 लाख

शहर के अग्रसेन नगर निवासी पीड़ित युवक ने सदर थाने में दर्ज मामले में बताया कि जयपुर निवासी हितेंद्र ने उसे राजनीति में अपनी अच्छी जान पहचान और पैठ का हवाला देकर सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही. हितेंद्र सिंह ने खुद को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का निजी रिश्तेदार बताया और कहा कि आप शिक्षित बेरोजगार हो. मैं आपकी एलडीसी भर्ती में सरकारी नौकरी लगवा सकता हूं. जिसके लिए आपको 4 लाख 50 हजार रुपए देने होंगे. पीड़ित युवक को झांसे में लेने के लिए हितेंद्र ने उसे कई लोगों के दस्तावेज भी दिखाए और कहा कि वह इन सब की सरकारी नौकरी लगवा रहा है. जिस पर पीड़ित युवक हितेंद्र के झांसे में आ गया और उसे साल 2018 में 4 लाख 50 हजार रुपए की रकम दे दी.

पढ़ें- गुरुजी ठगी का शिकार! 2 शिक्षकों को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए ठगने वाली महिला गिरफ्तार

जयपुर निवासी हितेंद्र ने पीड़ित युवक से कहा कि तुम्हें सिर्फ परीक्षा में बैठकर परीक्षा देना है. बाकी परीक्षा में पास करवाना व सरकारी नौकरी लगाना उसका काम है. हितेंद्र ने पीड़ित युवक को कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हस्ताक्षर शुदा एक लेटर पैड दिया और कहा कि आपका काम चालू है. उन्होंने लिखित में दी है.

दर्ज मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि साल 2019 में उसका परीक्षा परिणाम आया और उसका सरकारी नौकरी के लिए चयन नहीं हुआ तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और पता चला कि हितेंद्र सिंह और उसकी पत्नी सोनिया और उसके परिवार वाले कई लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे हड़प चुके हैं. पीड़ित की रिपोर्ट पर सदर थाने में अब जयपुर निवासी हितेंद्र सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सहित विमल कुमार और कुलदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.