ETV Bharat / state

Road Minister Brijendra Singh Ola in Churu: चूरू कांग्रेस में गुटबाजी आई सामने, जानिए क्या है पूरा माजरा

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:37 AM IST

प्रदेश के परिवहन और सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला चूरू के 2 दिवसीय दौरे (Road Minister Brijendra Singh Ola in Churu) पर हैं. इस दौरे में चूरू कांग्रेस में गुटबाजी (Congress factionalism In Churu) और धड़ेबाजी खुलकर सामने आ गई. पढ़ें पूरी खबर...

Road Minister Brijendra Singh Ola
Road Minister Brijendra Singh Ola

चूरू. जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रदेश के परिवहन और सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला (Transport and Road Minister Brijendra Singh Ola) चूरू संगठन और कांग्रेस को मजबूत करने आए थे. लेकिन प्रभारी मंत्री के दो दिवसीय दौरे में चूरू कांग्रेस में गुटबाजी (Factionalism came to fore in Churu) और धड़ेबाजी खुलकर सामने आ गई. यहां प्रभारी मंत्री के स्वागत से लेकर मंच पर लगे पोस्टर तक कांग्रेस में रार सामने आई.

यह भी पढ़ें -रोडवेज को घाटे से उबारने पर करेंगे फोकस, Brijendra Singh Ola ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कही बड़ी बात...

नकली और फर्जी कांग्रेसी

प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए सर्किट हाउस में खड़े महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बिना नाम लिए पूर्व विधायक ने मंडेलिया हाउस में प्रभारी मंत्री के स्वागत के दौरान कहा कि सर्किट हाउस में जो खड़े हैं वह नकली और फर्जी कांग्रेसी हैं. जो यहां खड़े हैं वह ओरिजिनल हैं. उनके इस बयान का न सिर्फ कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष ने विरोध किया बल्कि महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज (Rajasthan Mahila Congress President Rehana Riyaz in churu) ने भी इसका विरोध किया. रियाज ने कहा कि जो कहते हैं वही जानते हैं नकली कौन है, मुझे तो असली कांग्रेस का पता है. मैं तो पैदाइशी कांग्रेसी हूं, पुश्तों से कांग्रेसी हूं और आने वाला जनरेशन भी कांग्रेसी रहेगा.

यह भी पढ़ें -Uproar In Congress Meeting: प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह की पहली बैठक में हंगामा, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता के बीच हुई नोकझोंक

कार्यकर्ताओ और नेताओं ने जताया विरोध

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Rajasthan Mahila Congress President Rehana Riyaz) ने कहा कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. प्रभारी मंत्री के सामने चूरू कांग्रेस की रार यहीं नहीं थमी. रविवार को दादाबाड़ी में कांग्रेस के जिला स्तरीय सम्मेलन (Congress District Level Convention) में परिवहन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ओला के आगमन पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी का बैनर न लगाकर रफीक मंडेलिया का बैनर लगा दिया. जिसका कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध जताया.

कार्यक्रम शुरू होते ही चले गए कार्यकर्ताओं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये किसी का निजी कार्यक्रम नहीं है. तब प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा कि ये सोनिया गांधी का कार्यक्रम है आप लोग कार्यक्रम में पधारें. इसके बाद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया,.लेकिन बाद में कार्यक्रम शुरू होते ही कार्यक्रम को छोड़कर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.