ETV Bharat / state

रतनगढ़ : डॉ. अंबेडकर मूर्ति अनावरण समारोह में पहुंचे मंत्री मेघवाल, नागौर की घटना को बताया शर्मनाक

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 9:52 PM IST

चूरू के रतनगढ़ में शनिवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल भी मौजूद रहे.

अंबेडकर मूर्ति अनावरण समारोह,  Ambedkar statue unveiling ceremony
डॉ. अंबेडकर मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित

रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र के स्थानीय मेघवाल सामुदायिक भवन में शनिवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मां भंवरलाल मेघवाल ने शिरकत की.

डॉ. अंबेडकर मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित

साथ ही समारोह में विधायक अभिनेश महर्षि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा और कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया भी मौजूद रहे. मंत्री के दौरे को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मुस्तैद रहे. इस अवसर पर मेघवाल समाज के उपस्थित लोगों ने मंचस्थ अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का एक ही मंच पर उपस्थित रहना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं मूर्ति डेढ़ लाख रुपए की लागत से स्थापित करवाई गई है.

पढ़ेंः बाड़मेर में दलित युवक से बर्बरता: पीड़ित पक्ष के वकील का EXCLUSIVE INTERVIEW...

इस दौरान विधायक अभिनेष महर्षि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पंचायत समिति प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, पीसीसी सदस्य रमेशचंद्र इंदौरिया और कल्याणसिंह शेखावत, कांग्रेस नेता इंद्रराज खीचड़, हरिप्रसाद हर्षवाल, फकीरचंद दानोदिया, सामाजिक कार्यकर्ता वेदप्रकाश पंवार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल ने कहा, कि बाबा साहेब संविधान के रचयिता थे. उनके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी भी दी. मेघवाल ने बाबा साहब के सभी जाति और समाज को साथ लेकर चलने की बात कही.

पढ़ेंः बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात

उन्होंने कहा, कि मूर्ति लगाना बहुत ही सौभाग्य की बात है. मंत्री मेघवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए नागौर की घटना पर बोलते हुए कहा, कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक घटना थी, जिसमें मुख्यमंत्री के आदेश पर हम वहां जाकर आए थे, इस मामले में अबतक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर हमने उपयुक्त धाराओं को लगवाया है. सरकार से मिलने वाली सहायता राशि भी पीड़ित को मुहैया करवा दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री से बात कर और भी सहायता दिलवाई जाएगी. चूरु मेडिकल कॉलेज की घटिया निर्माण जांच पर उन्होंने कहा, कि घटिया सामग्री की शिकायत पर जांच होनी ही चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.