ETV Bharat / state

चूरू में 7 Corona Positive केस आने के बाद डोर टू डोर सर्वे शुरू

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 3:57 PM IST

चूरू स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के आसपास की कॉलोनियों में सर्वे और स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से टीमें गठित की गई है. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वे घरों के बाहर नहीं निकले.

चूरू में कोरोना वायरस,  चूरू में स्वास्थ्य विभाग,  चूरू जिला प्रशासन,  churu news,  rajasthan news,  corona virus news
डोर-टू-डोर सर्वे

चूरू. जिले में कोरोना वायरस के एक दिन में 7 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित इलाकों में डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सुभाष चौक, धोबियांन चौक, नई सड़क और सफेद घंटाघर सहित कई इलाकों में सर्वे किया है. बता दें कि सरदारशहर में 4 और शहर में 3 पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी लोग दिल्ली मरकज कार्यक्रम में हिस्सा लेकर चूरू लौटे थे.

डोर-टू-डोर सर्वे

17 को किया था क्वॉरेंटाइन

चूरू और सरदार शहर में रह रहे 17 लोगों को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया था. इनमें से 9 लोग चूरू में एक मस्जिद में रह रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित इलाके में सघन सर्वे का काम शुरू कर दिया तो वहीं प्रशासन ने संक्रमण के खतरे को कम करने के मकसद से कर्फ्यू भी लगा दी है.

पढ़ेंः Corona War Room में 'War', जयपुर के रामगंज में व्यवस्थाओं को लेकर 2 IAS आमने-सामने

यह जानकारियां ले रहे है

कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम आंकड़े जुटा रही है कि संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों से मिले, इसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है. तो वहीं इलाके के घरों में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति खांसी जुकाम से पीड़ित तो नहीं है और पिछले दिनों में कितने लोग इस इलाके में विदेश और दूसरे राज्यों से आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.