ETV Bharat / state

चूरू पुलिस ने जम्मू के ठग को किया गिरफ्तार, 4 लाख 70 हजार रुपए लेकर हुआ था फरार

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 2:54 PM IST

जम्मू के पुंछ निवासी ठग 420 को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने चूरू के अग्रसेन नगर निवासी रवि प्रजापत नाम के युवक को सिंगापुर भेजने के नाम पर चार लाख 70 हजार रुपए की ठगी की थी. आरोपी नासिर मोहम्मद के खिलाफ साल 2019 में मामला दर्ज हुआ था.

चूरू ठगी मामला, चूरू की खबर  राजस्थान हिंदी न्यूज, churu fraud case, rajasthan crime news
जम्मू निवासी ठग को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

चूरू. बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को चूरू की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का नासिर मोहम्मद है.

जम्मू निवासी ठग को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी युवक ने शहर के ही अग्रसेन नगर निवासी रवि प्रजापत नाम के युवक को सिंगापुर में होटल व्यवसाय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4 लाख 70 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसका मामला सदर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर जुलाई 2019 में दर्ज भी किया था. इसके बाद से ही सदर थाना पुलिस की टीम आरोपी ठग नासिर मोहम्मद की तलाश कर रही थी.

यह भी पढे़ं- फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी युवक ने और कितने बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि सदर थाना पुलिस ने चूरू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत टीम गठित कर आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.