ETV Bharat / state

चूरू : 187 किलो डोडा पोस्त, 500 ग्राफ अफीम बरामद...पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत की कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:14 PM IST

चूरू पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों की नशे की खेप बरामद की है. साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनएच 52 पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें 187 किलो डोडा पोस्त और 500 ग्राम अफीम जब्त की गई है.

ऑपरेशन प्रहार पुलिस कार्रवाई चूरू,  राजस्थान मादक पदार्थ तस्करी,  Churu illegal doda poppy recovered opium,  Operation Prahar Police Action Churu
187 किलो डोडा पोस्त, 500 ग्राफ अफीम बरामद

चूरू. पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश से पंजाब यह नशे की खेप ले जा रहे थे.

ऑपरेशन प्रहार पुलिस कार्रवाई चूरू,  राजस्थान मादक पदार्थ तस्करी,  Churu illegal doda poppy recovered opium,  Operation Prahar Police Action Churu
ऑपरेशन प्रहार : 187 किलो डोडा पोस्त, 500 ग्राफ अफीम बरामद

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की गई. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त अवैध डोडा अफीम की अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें- झालावाड़: पुलिस ने 1.720 किलो अफीम के साथ दो लोग गिरफ्तार, तीन मोबाइल और बाइक बरामद

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एनएच 52 पर जब नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने राजगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोक तलाशी ली. ट्रक से 187 किलो अवैध डोडा पोस्त और 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिस पर पुलिस ने तस्कर भूपेंद्र सिंह और मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. दुधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच सदर थाना पुलिस को सौंप दी है. अनुसंधान अधिकारी अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह नशे की खेप मध्य प्रदेश से कहां से लाए थे और पंजाब किसे देने जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.