ETV Bharat / state

Etv Bharat News Impact: चूरू में पंजाब की नाबालिग से खरीद फरोख्त मामला: बाल कल्याण समिति ने मांगी एसपी से तथ्यात्मक रिपोर्ट

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 11:02 PM IST

चूरू में पंजाब की बालिका के खरीद-फरोख्त (human trafficking in churu) और दुष्कर्म मामले में ईटीवी भारत की खबर (ETV Bharat News Impact) का बड़ा असर हुआ है. बाल कल्याण समिति ने एसपी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए साथ ही तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है.

case of selling minor girl from punjab in churu
चूरू में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर

चूरू. मूंगफली बिनाई के बहाने पंजाब की नाबालिग की खरीद-फरोख्त के मामले को ईटीवी भारत की खबर का (ETV Bharat News Impact) असर देखने को मिला है. बाल कल्याण समिति ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में समिति की और से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मामले की पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है साथ ही मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से भानीपुरा से दस्तयाब नाबालिग को शनिवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया था. लड़की की ओर से बयान पंजाबी में दर्ज कराए गए थे. ऐसे में समिति के सदस्यों की ओर से रविवार को बयानों को हिन्दी रूपान्तरण कराया गया. लड़की की खरीद-फरोख्त और दुष्कर्म मामले को लेकर ईटीवी भारत की खबर के बाद बाल कल्याण समिति ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसपी से रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें.पंजाब की लड़की का राजस्थान में सौदा! पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

पीड़िता ने बताया कि एक जानकार महिला ने उसे मूंगफली बिनाई का काम दिलाने की बात कही, काम के बदले प्रतिदिन 300 रुपए दिलाने का झांसा दिया. महिला जानकार होने के चलते पीड़िता उसकी बातों में आकर साथ चलने को तैयार हो गई.

पीड़िता ने बताया कि महिला जिसे वो आंटी कहकर बुलाती है, गत सप्ताह सोमवार को सरदारशहर उपखंड के एक गांव में लेकर पहुंची. उस वक्त पीड़िता की बड़ी बहन भी उसके साथ थी. जिसे बाद में आंटी ने वापस भेज दिया. बाद में आरोपित महिला सरदारशहर उपखंड के एक गांव में लेकर पहुंची. यहां पर उसे एक अधेड़ व्यक्ति को एक लाख 13 हजार रुपए में बेच दिया. पीड़िता ने बताया कि अधेड़ ने उसके साथ मारपीट कर बलात्कार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.