ETV Bharat / state

चूरू: लावारिस हालत में मिली असम की बालिका, सरपंच की सूचना पर पुलिस ने किया दस्तयाब

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:42 PM IST

चूरू के गांव नेठवा में लावारिस हालत में एक बालिका मिली है. सरपंच की सूचना पर तारानगर थाना पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर लिया है. दस्तयाब की गई बालिका के गर्भवती होने की भी संभावना जताई जा रही है.

तारानगर थानांतर्गत गांव नेठवा  तारानगर थाना पुलिस  लावारिस हालत में मिली बालिका  churu news  rajasthan news  Unclaimed girl  Village Nethawa under Taranagar  Taranagar Police Station
सरपंच की सूचना पर पुलिस ने किया दस्तयाब

चूरू. तारानगर थानांतर्गत गांव नेठवा में असम की 16 वर्षीय बालिका के लावारिस हालत में मिलने का मामला सामने आया है. वहीं लावारिस हालत में मिली बालिका के गर्भवती होने की भी संभावना जताई जा रही है, जिस पर पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवा उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया है.

सरपंच की सूचना पर पुलिस ने किया दस्तयाब

तारानगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच की सूचना पर तारानगर पुलिस नेठवा गांव पहुंची थी. बालिका को दस्तयाब कर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां समिति ने बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के आदेश दिए थे. उसके बाद तारानगर पुलिस बालिका को राजकीय भर्तिया अस्पताल लेकर पहुंची.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: नाबालिग के अश्लील फोटो वायरल करने और छेड़खानी का मामला, 3 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

वहीं पूरे मामले में तारानगर पुलिस का कहना है कि दस्तयाब की गई बालिका की भाषा पूरी तरह से समझ में नहीं आ रही है. लेकिन इसने अपने आपको असम राज्य की होना बताया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और काउंसलिंग के बाद ही पूरे मामले में आगामी अनुसंधान शुरू होगा.

खरीद-फरोख्त से भी जुड़ा हो सकता है मामला

लावारिस हालत में बालिका के मिलने के बाद यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं पूरा मामला खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ तो नहीं. क्योंकि जिले में इससे पहले असम राज्यो की बालिकाओं के खरीद-फरोख्त के मामले सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.