ETV Bharat / state

Churu ACB Big Action : जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्य सहायक और तकनीकी सहायक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:50 PM IST

Churu ACB ACB big action
एसीबी की गिरफ्त में आरोपी

चूरू एसीबी की टीम ने भानीपुरा में बड़ी कार्यवाही (Churu ACB big action) करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्य सहायक व तकनीकी सहायक को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियोंं ने कृषि भूमि में बिजली कनेक्शन के डिमांड नोटिस की एवज में रिश्वत मांगी.

चूरू. चूरू एसीबी की टीम ने शुक्रवार को जोधपुर डिस्कॉम में बड़ी कार्रवाई (Churu ACB big action) करते हुए डिस्कॉम के घूसखोर वाणिज्य सहायक व तकनीकी सहायक को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी ने बताया कि भानीपुरा में वाणिज्य सहायक मुरारीदास व डिस्कॉम तकनीकी सहायक मनीष कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी परिवादी से उसकी कृषि भूमि में बिजली कनेक्शन शिफ्टिंग करने के लिए डिमांड नोटिस जारी करने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी रिश्वत. उन्होंने बताया कि साडासर निवासी गोपाल राम ने शिकायत दर्ज करवाई थी.

पढ़ें- सूरतगढ़ में श्रीगंगानगर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई

शुक्रवार को परिवादी जब दफ्तर गया तो मुरारी दास ने स्वयं नहीं लेकर मनीष कुमार तकनीकी सहायक को परिवादी को ले जाकर ई मित्र वाले राजपाल को दिलवाने की बात कही इस पर मनीष कुमार परिवादी को साथ लेकर ई-मित्र की दुकान पर आया परंतु ई मित्र वाले राजपाल के दुकान पर नहीं मिलने के कारण पास की ही चाय की थड़ी वाले रामकरण को परिवादी से रिश्वत राशि राजपाल को देने के लिए दिलवाई गई जिस पर रिश्वत राशि रामकरण से बरामद की गई.

Last Updated :Dec 17, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.