ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू में शराब बेचते कैमरे में कैद, 72 घंटे के लिए ठेका सील

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:02 AM IST

चूरू में वीकेंड कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते शराब ठेकेदार चोर रास्ते से शराब बेचते ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए हैं. यहां इससे भी हैरत की बात तो ये है कि जो जिम्मेदार जन अनुशासन पखवाड़े और वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए दिन भर शहर की सड़कों पर घूमते हैं. उन्हें ये जाम के ठेकेदार सरकारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर ही नहीं आए.

illegal sale of liquor in Churu, liquor sale in Churu
वीकेंड कर्फ्यू में शराब बेचते कैमरे में कैद

चूरू. जान पर भारी जाम के ठेकेदारों की करतूत सामने आयी है. जहां वीकेंड कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते शराब ठेकेदार चोर रास्ते से शराब बेचते ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए हैं. यहां इससे भी हैरत की बात तो ये है कि जो जिम्मेदार जन अनुशासन पखवाड़े और वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए दिन भर शहर की सड़कों पर घूमते हैं. उन्हें ये जाम के ठेकेदार सरकारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर ही नहीं आए.

वीकेंड कर्फ्यू में शराब बेचते कैमरे में कैद

जब ईटीवी भारत ने जब शराब ठेकेदारों की इस करतूत को उजागर कर प्रसाशन को सूचना दी तो मौके पर पहुंची सीओ सिटी ममता सारस्वत और कोतवाली थाना पुलिस ने पहले इस शराब ठेके के कर्मचारी का बिना मास्क का चालान काटा. सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना और नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने अंग्रेजी शराब के ठेके को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया.

पढ़ें- राजस्थान में रविवार से शुरू होगी 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19', इन नंबरों पर कॉल करके बता सकते हैं समस्या

दरसल शहर के कच्चे बस स्टैंड पर स्थित अंग्रेजी शराब के इस ठेके का आगे का शटर बंद पड़ा था और शराब ठेके के अंदर बनाए गए एक चोर रास्ते से लोगों को धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी. जिसके बाद शराब ठेकेदारों की लोगों की जान को दांव पर लगाकर की जा रही इस कारस्तानी को ईटीवी भारत ने कवर लिया. जब प्रशासन को इस पूरे मामले की सूचना मिली तो आनन फानन में सीओ सिटी ममता सारस्वत, शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा, उपखंड अधिकारी और नगर परिषद आयुक्त मौके पर पहुंचे और शराब ठेके को 72 घंटे के लिए सील कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.