ETV Bharat / state

चूरू: छात्र ने इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिकल की-बोर्ड के लिए इकट्ठी की थी राशि, कोरोना की जंग में दी दान

author img

By

Published : May 11, 2020, 4:43 PM IST

चूरू में 12वीं के एक छात्र ने अपनी इच्छाओं को दरकिनार करते हुए जिला प्रशासन को अपनी जमा राशि कोरोना की जंग में दान की है. छात्र ने अपने लिए इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिकल की-बोर्ड के लिए पैसा जमा किया था, लेकिन कोरोना की जंग में योगदान देने के लिए उसने अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर यह राशि सहायता राशि के रूप में जमा करवाई.

churu news, student gave rupees,  Relief fund, Corona virus
12वीं के छात्र ने कोरोना से लड़ाई में दी सहायता राशि

चूरू. जिला मुख्यालय पर 12वीं कक्षा के छात्र ने अपनी बचत के पैसे जिला प्रशासन को सौंपे हैं. यह पैसे छात्र ने अपने लिए इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिकल कीबोर्ड के लिए इकट्ठी की थी, लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में उसने खुद की इच्छाओं को दरकिनार करते हुए जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन को 2114 रुपए की राशि सौंपी है. छात्र ने कहा कि उन्हें कोरोना संक्रमण काल में देश की विषम परिस्थितियों का अंदाजा हुआ और अपने जमा रुपए जिला प्रशासन को कोरोना के खिलाफ लड़ी जारी रही जंग में देने का फैसला किया.

चूरू में 12वीं के एक छात्र ने कोरोना की जंग में दी दान

इस दौरान 12वीं कक्षा के छात्र अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचकर जिला कलेक्टर को यह राशि सौंपी हैं. इस दौरान छात्र ने कहा कि खुद की पसंद जरूरत की चीजें भविष्य में आगे भी खरीद सकते हैं, लेकिन आज जिस प्रकार कोरोना की इस वैश्विक महामारी में दुनिया का सब कुछ दांव पर लगा है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम मानवता के लिए आगे आए.

यह भी पढ़ें- रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग

छात्र ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में देश का भी आज सब कुछ दांव पर लगा है, राजस्व प्राप्ति के वो तमाम रास्ते बंद है. वहीं सरकार को कोरोना की इस जंग में बहुत बड़े स्तर पर राशि खर्च हो रही है. ऐसे में हमारा छोटा सा सहयोग एक बड़ी आर्थिक सहायता के रूप में सरकार के काम आ सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.