ETV Bharat / state

पत्थरबाजी के बाद सरदारशहर में कर्फ्यू, 12 से अधिक लोग हिरासत में, पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:12 AM IST

सरदारशहर में बुधवार की देर रात दो पक्षों में विवाद को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं 12 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं.

stone pelting in Sardarshahar, सरदारशहर न्यूज
सरदारशहर में पत्थरबाजी मामले में 12 गिरफ्तार

सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. बताया जा रहा है कि मामला वार्ड 24 के पार्षद से मारपीट के बाद शुरू हुआ. पत्थरबाजी को रोकने की कोशिश में एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है.

सरदारशहर में पत्थरबाजी मामले में 12 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार वार्ड 24 के पार्षद मदन तंवर अपने घर आ रहे थे, तभी दो युवकों ने रोककर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. जिसके बाद पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और घायल पार्षद को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से पार्षद को प्राथमिक उपचार के बाद चुरू रेफर कर दिया गया. वहीं थोड़ी देर बाद वार्ड 24 के अंदर इसी मामले को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी करने लगे.

stone pelting in Sardarshahar, सरदारशहर न्यूज
पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त मीटर और ऑटो

सूचना पर मौके पर जाब्ते के साथ पुलिस पहुंची और पत्थरबाजी को रोकने की कोशिश की. जिसमें 2 पुलिस के जवान भी मामूली रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के दो और थानों की पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी रीना छिंपा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और धारा 144 लागू कर दी. वहीं अब इलाके में शांति बनी हुई है.

stone pelting in Sardarshahar, सरदारशहर न्यूज
पुलिस लगातार कर रही पेट्रोलिंग

12 से अधिक लोग हिरासत में

वहीं बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता क्षेत्र में गश्त कर रहा है. जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता सरदारशहर बुलाया गया. इस मामले में पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस की ओर से भी 24 से ज्यादा नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की गाड़ी गलियों में घूम घूम कर लोगों को घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दे रही है.

यह भी पढ़ें. चूरूः वेतन कटौती के फैसले से नाराज विद्युत विभाग के कार्मिकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर यह मारपीट हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और आपस में पत्थरबाजी करने लगे. पुलिस जाब्ते के साथ गली-गली में घूम रहे हैं और लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि आपके क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, घरों में ही रहे. देर रात हुई पत्थरबाजी में एक बाइक, कई घरों के बिजली के मीटर और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.