ETV Bharat / state

सुजानगढ़ः 34 ग्राम पंचायत में चुनाव, कुल 1.28 लाख मतदाता

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:46 AM IST

सुजानगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. पंचायत चुनाव के लिए 145 मतदान दल बनाए गए हैं, जिनमें 805 मतदानकर्मी निर्वाचन प्रक्रिया पूरा कराएंगे.

सुजानगढ़ में पंचायत चुनाव, sujangadh panchayat election
1.28 लाख मतदाता मैदान में

सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ पंचायत समिति के अधीनस्थ 34 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव के लिए कुल 1,28,378 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें से 66,975 पुरूष और 61403 महिला मतदाता हैं. जो 133 सरपंच प्रत्याशियों और 139 वार्डों के 238 वार्ड पंचों के भाग्य का निर्णय करेंगे.

1.28 लाख मतदाता मैदान में

पंचायत चुनाव के लिए 145 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं .संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर एक ASI, एक हैड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल का सशस्त्र जाप्ता तैनात किया गया है. पंचायत चुनाव के लिए 145 मतदान दल बनाये गये हैं, जिनमें 805 कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करवायेंगे.

पढ़ें. चूरूः मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में 2 युवकों की मौत

पंचायत चुनाव के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने रतनगढ़ उपखण्ड अधिकारी गौरव सैनी को एरिया मजिस्ट्रेट और सुजानगढ़ नायब तहसीलदार खींवाराम, सालासर नायब तहसीलदार श्रवणकुमार, राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. गजादान चारण, डॉ. सुमित कुमार, सी.पी. सैनी, पीटीआई नेमीचंद शर्मा और छापर के सहायक उप वन संरक्षक प्रदीप कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. ग्राम पंचायतों में सरपंचों का चुनाव ईवीएम से होगा, वहीं वार्ड पंचों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा.

Intro:सुजानगढ़। सुजानगढ़ व बीदासर पंचायत समिति के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में आज चुनाव होंगे।Body:चुनाव के लिए मतदान दलों ने प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।Conclusion:गांव के लोग आज शुक्रवार को अपनी सरकार का चुनाव करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुजानगढ़ पंचायत समिति के अधीनस्थ 34 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव के लिए कुल 1,28,378 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 66,975 पुरूष व 61403 महिला मतदाता हैं, जो 133 सरपंच प्रत्याशियों एवं 139 वार्डों के 238 वार्ड पंचों के भाग्य का निर्णय करेंगे। सरपंच के लिए 65 पुरूष व 68 महिला उम्मीद्वार चुनाव के मैदान में है। पंचायत चुनाव के लिए 145 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से पांच ग्राम पंचायतों में 12 बूथ संवेदनशील तथा पांच ग्राम पंचायतों में सात बूथ अति संवेदनशील है। ग्राम पंचायत सालासर में बूथ संख्या आठ, ग्राम पंचायत कानूता में बूथ संख्या 134, ग्राम पंचायत भाषीणा के बूथ संख्या 129, ग्राम पंचायत गोपालपुरा में बूथ संख्या 92, 93, 94, 95, 96, ग्राम पंचायत लोढ़सर में बूथ संख्या 45, 46, 47, 48 संवेदनशील है। वहीं ग्राम पंचायत जैतासर में बूथ संख्या 111 व 112, आबसर में 79 व 80, जीली में 117, बाघसरा आथुणा में 123, मालासी में बूथ संख्या 29 अति संवेदनशील बूथ हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर एक एएसआई, एक हैड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल का सशस्त्र जाप्ता तैनात किया गया है। पंचायत चुनाव के लिए 145 मतदान दल बनाये गये हैं, जिनमें 805 कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करवायेंगे। पंचायत चुनाव के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने रतनगढ़ उपखण्ड अधिकारी गौरव सैनी को एरिया मजिस्ट्रेट तथा सुजानगढ़ नायब तहसीलदार खींवाराम, सालासर नायब तहसीलदार श्रवणकुमार, राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. गजादान चारण, डॉ. सुमित कुमार, सी.पी. सैनी, पीटीआई नेमीचंद शर्मा व छापर के सहायक उप वन संरक्षक प्रदीप कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ग्राम पंचायतों में सरपंचों का चुनाव ईवीएम से होगा, वहीं वार्ड पंचों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.