ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पुलिस लाइन में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आगाज

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:01 PM IST

चित्तौड़गढ़ के पुलिस लाइन में महिला आत्मरक्षा शिविर के प्रथम बैच की शुरूआत की गई. इस बैच में 100 किशोरियों और युवतियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण केन्द्र स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट फॉर क्राईम अगेन्स्ट वीमन यूनिट के अधीनस्थ कार्य करेगा.

चित्तौड़गढ़ में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण,  Women Self Defense Training in Chittorgarh,  चित्तौड़गढ़ की ताजा खबर,  latest news of chittorgarh
पुलिस लाइन में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण

चित्तौड़गढ़. देश में महिलाओं के खिलाफ प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इस घटनाओं से बचने के लिए महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए खुद ही आगे आना होगा. महिलाएं अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहे, शारीरिक और मानसिक रूप से किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें, इसके लिए महिला आत्मरक्षा शिविर के प्रथम बैच पुलिस लाइन में शुरू किया गया.

पुलिस लाइन में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण

इस बैच में करीब 100 किशोरियों और युवतियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए मानसिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा दी.

पढ़ेंः लाखों भक्तों ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर की नये साल की शुरुआत

आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुवात बुधवार अपरान्ह पुलिस लाइन स्थित अनवेंशन भवन में हुई. प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिविर में 13 साल से ज्यादा की बालिकाएं और महिलाएं भाग ले सकती है. यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक चलेगा. अनिल कयाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर या दैनिक जीवन में किसी प्रकार के उत्पीड़न और अत्याचार का सामना ना करना पड़े.

पढ़ेंः चाकसू पुलिस की नई पहल, इस नए साल शराब छोड़ दूध पीने का दिया संदेश

एसपी कयाल ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में स्थायी प्रशिक्षण केन्द्र पुलिस लाइन में है, जहां महिला मास्टर ट्रेनर की सहायता से इंडोर और आउटडोर कोर्स के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण केन्द्र स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट फॉर क्राईम अगेन्स्ट वीमन यूनिट के अधीनस्थ कार्य करेगा. इस मौके पर एएसपी सरितासिंह, डिप्टी शाहना खानम, आरआई सुनीलकुमार सिंह, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल, हवलदार मेजर विकास राघव आदि मौजूद थे.

Intro:चित्तौडग़ढ़। महिलाएं अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहे व शारीरिक व मानसिक रूप से किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें, इसके लिए महिला आत्मरक्षा शिविर का प्रथम बैच का आरंभ पुलिस लाइन में शुरू किया गया। इसमें करीब 100 किशोरियों और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुवे मानसिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा दी।Body:आत्म रक्षा प्रशिक्षण की शुरुवात बुधवार अपरान्ह पुलिस लाइन स्थित अनवेंशन भवन में हुई। प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिविर में 13 वर्ष से ऊपर बालिकाएं और महिलाएं भाग ले सकती है। यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक चलेगा। इन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं व बालिकाओं को किसी भी सार्वजनिक स्थान व दैनिक जीवन में किसी प्रकार के उत्पीडऩ और अत्याचार का सामना ना करना पड़े। अत्याचारों के खिलाफ महिलाएं आत्म निर्भर बने। एसपी कयाल ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में स्थायी प्रशिक्षण केन्द्र पुलिस लार्ईन में है, जहां महिला मास्टर ट्रेनर द्वारा इण्डोर व आउटडोर कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण केन्द्र स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट फॉर क्राईम अगेन्स्ट वीमन यूनिट के अधीनस्थ कार्य करेगा। प्रशिक्षण के शुरुवात के अवसर पर एएसपी सरितासिंह, डिप्टी शाहना खानम, आरआई सुनीलकुमार सिंह, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल, हवलदार मेजर विकास राघव आदि मौजूद थे। Conclusion:बाईट - अनिल कयाल, पुलिस अधीक्षक चितौड़गढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.