ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़, आरोपी युवक की हुई धुनाई, पुलिस ने 1 को डिटेन किया

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 12:58 PM IST

चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की महिला भक्तों के साथ छेड़छाड़ को लेकर लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी के साथियों ने बस रोककर अन्य श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर डाली. जिसकी सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मंडफिया थाने पहुंच गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को डिटेन किया है.

chittorgarh bhagwan sawariya seth
चित्तौड़गढ़ में महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़

चित्तौड़गढ़ में महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़

चित्तौड़गढ़. भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करने आ रही महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ को लेकर लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर डाली. मामला शांत हुआ ही था कि आरोपी के साथी रास्ते में बस रोक श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने लगे. इससे माहौल गरमा गया. इसकी सूचना मिलने पर विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग मंडफिया थाने पहुंच गए. अंततः पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को डिटेन कर लिया. जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे आत्म रक्षा के गुर

पुलिस बता रही है सामान्य मारपीट की घटनाः बहरहाल पुलिस इसे सामान्य मारपीट की घटना बता रही है. भदेसर डिप्टी धर्माराम व मंडफिया थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार रोडवेज बस में एक परिवार महिलाओं के साथ चित्तौड़गढ़ से सांवरिया जी के दर्शन के लिए आ रहा था. मंडफिया का युवक परवेज पुत्र गुलजार खां भी बस में बैठा था. महिला यात्रियों ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. सांवरिया जी चौराहे पर यात्रियों ने उतरते ही घटना की जानकारी स्थानीय युवाओं को दे दी. इस पर आक्रोशित होकर लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. युवक द्वारा माफी मांगने के साथ ही मामला शांत हो गया.

ये भी पढ़ेंः लड़ाई का अखाड़ा बना राजस्थान विश्वविद्यालय, गाड़ियों में तोड़फोड़, मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

थाने पहुंचे बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोगः सांवरिया जी चौराहे के कुछ लोगों को इन यात्रियों के साथ रास्ते में अनहोनी की आशंका थी. यह देखते हुए वह एक वैन लेकर साथ चलने लगे. छेड़छाड़ करने वाले युवक के नवोदय विद्यालय के पास स्थित आवास के सामने उसके साथियों ने जेसीबी आड़े लगाकर यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. यात्रियों तथा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भादसोड़ा के तीन चार युवक भी मारपीट के शिकार हुए. इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के भादसोड़ा तथा सांवरिया जी के कार्यकर्ता मंडफिया थाने पहुंच गये. महिला यात्रियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर परवेज को हिरासत में लिया तथा जेसीबी चालक रदाईखेड़ा निवासी उदयलाल गाडरी की तलाश कर रही है. डिप्टी धर्माराम ने बताया कि मारपीट के शिकार हुए यात्रियों का मेडिकल चेकअप करवाकर आरोपी परवेज व जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.