ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, बकरियां चराने गई थी

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:45 PM IST

चित्तौड़गढ़ में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला बकरियां चराने के लिए गई थी. रेल लाइन के पास से बकरियों को हटाने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.

Woman dies by hitting by train
Woman dies by hitting by train

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. महिला बकरियां चराने के दौरान हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे को लेकर परिजनों में गम का माहौल हैं. चार साल पहले ही महिला का विवाह हुआ था. पुलिस ने उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. महिला के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा.

सूचना पर कपासन पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष यादव मौके पर पहुंचे. दोपहर बाद यह हादसे की जानकारी सामने आई. दरअसल जितिया गांव निवासी 22 वर्षीय पायल पत्नी चंदन रावत सुबह बकरियां चराने के लिए गांव के पास ही जंगल में गई थी. उसका पति चंदन मजदूरी पर गया था. पायल अपने खेत के पास बकरियां चरा रही थी तभी बकरियां रेलवे लाइन की ओर चली गईं औऱ उसे हटाने के लिए वह पटरी की ओर गई. इस दौरान वह ऋषिकेश से उदयपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास के खेत पर काम करने वालों ने परिजनों को सूचना दी तो वे भी पहुंचे.

पढ़ें. Accident In Alwar: ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे

ग्रामीणों के साथ परिजन उसका शव लेकर कपासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. तब तक पति चंदन भी हॉस्पिटल पहुंच गया. पुलिस की ओर से उसके पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी गई. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा तब तक के लिए शव मुर्दाघर में रखवाया गया है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक यादव के अनुसार महिला का पीहर प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना अंतर्गत गुडली गांव है. पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.