ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : बाइक पर कर रहे थे अफीम की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:51 PM IST

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो किलो अफीम बरामद की है. फिलहाल पुलिस

चित्तौड़गढ़ हिंदी न्यूज,Chittorgarh opium smuggling case
चित्तौड़गढ़ में अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़. जिले में अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने मंगलवार को फिर से कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बाइक पर तस्करी कर ले जाई जा रही दो किलो अफीम पकड़ी है. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव बे बताया कि निकुम्भ थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने थाने के कांस्टेबल, प्रमोद कुमार, सुरेन्द्रपाल, राकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार आदि के साथ मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी गांव के पास नाकाबंदी की. इस दौरान निम्बाहेड़ा की और से तरफ से एक ग्रे कलर की टीवीएस अपाचे बाइक RJ09-15-0182 रजिस्ट्रेशन नम्बर की आती हुई दिखाई दी. चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देख कर बाइक को भगा कर ले जाने का प्रयास किया. इस पर पुलिस जाब्ते ने नाकाबंदी के लिए लगाए गए बेरिकेट्स को आड़े देकर बाइक को रोका. बाइक के पीछे बैठे हुए व्यक्ति के हाथ में एक लाल रंग का बैग था.

पुलिस पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम पप्पूलाल पिता बगदीराम बावरी निवासी चडोली और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विजेन्द्र पिता फूलचंद मोग्या होना बताया. पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में पकड़े हुए लाल रंग के बैग को खोल कर तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक की दो थैलियों में अफीम भरी हुई पाई गई. इसका तोल किया तो वजन दो किलोग्राम होना पाया गया.

पढ़ें- पश्चिमी राजस्थान की राजनीति के 'सुल्तान' गाजी फकीर को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

इस पर पुलिस ने मौके पर ही नियमानुसार अफीम को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस सम्बंध में निकुम्भ थाने पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान श्री भवानीशंकर सुथार थानाधिकारी भादसौड़ा के जिम्में किया गया है. गिरफ्तार दोनों आईओइटो से उसके सहयोगियों और अवैध अफीम के आपूर्तिकर्ता और खरीददारों के संबंध में अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.