ETV Bharat / state

road accident in chittorgarh: अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर, एक पुलिसकर्मी सहित दो की मौत...एक घायल

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:07 PM IST

चित्तौड़गढ़ के निकट उदयपुर राजमार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे (road accident in chittorgarh) में पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक कांस्टेबल घायल हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया है.

Two died including a policeman in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

चित्तौड़गढ़. उदयपुर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में पुलिसकर्मी सहित (Two people died in Chittorgarh) दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक कांस्टेबल घायल हुआ है. दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं ट्रैवल्स बस को जब्त किया गया है. घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह अस्पताल पहुंचे हैं.

पुलिस के अनुसार मंडपिया पुलिस थाने के कांस्टेबल पूर्ण सिंह और विकास कुमार पॉक्सो एक्ट के आरोपी को चित्तौड़गढ़ कोर्ट में पेश कर रिमांड पर निजी कार से थाने ला रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही ट्रैवल्स बस का एक्सल टूट गया. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस लाइन पर आ गई. इस दौरान बस ने कार को चपेट में ले लिया.

पढ़ें.Operation Flush Out : 25 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्त में, और नाम आ सकते हैं सामने

जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने कांस्टेबल पूरन सिंह और आरोपी अशु को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में घायल एक कांस्टेबल विकास कुमार को भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं. वहीं उदयपुर से आ रही ट्रैवल्स बस को जब्त किया गया है. मृतकों के परिजनों को दी गई है. कल सुबह शवों का पोस्टमार्टम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.