ETV Bharat / state

मारपीट कर रुपये ऐंठने के आरोप में दो एवं तस्करों से सांठ-गांठ पर एक कांस्टेबल निलंबित

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 10:25 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. दोनों पर एक व्यक्ति से मारपीट कर रुपये ऐंठने का आरोप था.

three constable suspended, चित्तौड़गढ़ एसपी की कार्रवाई
एसपी ने तीन कांस्टेबलों को किया निलंबित

चित्तौड़गढ़. एक व्यक्ति से मारपीट कर रुपए ऐंठने के आरोप में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. साथ ही निलंबन काल में इनका मुख्यालय चित्तौड़गढ़ डिप्टी कार्यालय रखा गया है. वहीं तस्करों से मिली भगत के आरोप में एक अन्य ड्राइवर कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है.

police arrested one accused, चित्तौड़गढ़ समाचार
दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांस्टेबल संदीप एवं सुरेंद्र के तत्कालीन पदस्थापन बेगूं हाल पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ के खिलाफ परिवादी उदयराम उर्फ पप्पूलाल जाट निवासी बस्सी के साथ मारपीट कर रुपए लेने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत की जांच पुलिस उप अधीक्षक की ओर से कराई गई. पुलिस की जांच में आरोप प्रमाणित होने पर कांस्टेबल संदीप एवं सुरेंद्र को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: मजदूरों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, अब सूदखोर कर रहे परेशान

निलंबन काल में इनका मुख्यालय पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय चित्तौड़गढ़ रखा गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चालक कांस्टेबल राजेंद्र सिंह के पारसोली थाने में पदस्थापन के दौरान अफीम तस्करों में लिप्त लोगों से मिली भगत व सांठ-गांठ की शिकायत प्राप्त हुई थी. इस पर राजेंद्र सिंह चालक कांस्टेबल को निलंबित कर उसका ट्रांसफर मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ कर दिया गया है.

नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार, 32, 200 रुपये बरामद

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया थाना पुलिस ने नकबजनी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दुकान से 50 हजार रुपए पार कर दिए. 11 जनवरी को प्रार्थी पारसमल जैन निवासी मंडफिया ने थाना मंडफिया पर एक रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि गीदाखेडा रोड पर कब्रिस्तान के सामने प्रार्थी का मकान व दुकान है. शाम को करीब 8.15 बजे दुकान से भोजन करने घर गया था. करीब 20 मिनट बाद एक फोन आया कि आपकी कार नाल्याखेडा मोड़ पर गड्ढे में गिरी हुई है. इस पर पारसमल वहां पहुंचे और कार वापस घर ले आए. दुकान पर लौटे तो दराज का ताला टुटा था और करीब 50,000 रुपये गायब थे.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने चोरों को ट्रेस करने के लिए आदेश दिए. इस पर थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में टीम ने तलाश शुरू की गई. संदेह के आधार पर युनुस अली पिता हमीद निवासी चिकारडा को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. इस पर युनुस अली को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद से चोरी के 32,200 रुपये बरामद किये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.