ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: प्रदेश में दो माह बाद खुले पर्यटन स्थल तो विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग में लौट आई रौनक

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 5:59 PM IST

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके चलते सभी पर्यटन स्थल भी बन्द थे. लेकिन अब एक बार फिर से पर्यटल स्थलों (tourist places) को आमजन के लिए खोल दिया गया है.

चित्तौड़ दुर्ग,  राजस्थान पर्यटन स्थल , Rajasthan latest news , chittorgarh latest news,  Chittor Fort
प्रदेश में खुले पर्यटन स्थल तो चित्तौड़ दुर्ग पहुंचे पर्यटक

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना का खतरा कम होने के बाद मंगलवार रात राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार बुधवार सुबह से ही विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग (Chittor Fort) को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. इसके बाद अब दुर्ग पर एक बार फिर से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. लेकिन विभाग की ओर से इसकी जानकारी मंगलवार देर रात को जारी दी गई थी. ऐसे में स्थानीय पर्यटक भी बहुत कम संख्या में चित्तौड़ दुर्ग पर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना का खतरा कम होने के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार रात सभी पर्यटन स्थलों को खोलने करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद बुधवार सुबह से विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग को 2 महीने बाद पर्यटकों के लिए एक बार फिर खोल दिया गया. हालांकि पहले दिन पर्यटकों की आवाजाही कम ही रही.

प्रदेश में खुले पर्यटन स्थल तो चित्तौड़ दुर्ग पहुंचे पर्यटक

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर तीन चार्टर्ड विमानों से पहुंचे पर्यटक

दुर्ग पर निवास करने वाले संजय शर्मा ने बताया कि विगत 2 महीनों से पर्यटकों की आवाजाही बंद होने से दुर्ग पर विभिन्न प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोगों की आमदनी भी बंद हो गई थी. लेकिन राज्य सरकार के पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्णय के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक लौटने लगी है. टिकट खिड़की पर कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि 2 महीने बाद सुबह 6 बजे से दुर्ग आमजन के लिए खोल दिया गया है. हालांकि पहले दिन पर्यटकों की आवाजाही कम ही रही. लेकिन समय निकलने के साथ इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.