ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में हरियाणा के तीन हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:27 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हरियाणा के तीन हार्डकोर बदमाशों को दबोचा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 लोडेड पिस्टल, 3 देशी कट्टे समेत अन्य अवैध पदार्थ बरामद किए हैं.

Illegal weapons smuggling in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा के तीन हार्डकोर बदमाश

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले हरियाणा के तीन हार्डकोर बदमाशों को (Smugglers arrested in Chittorgarh) दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 लोडेड पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 12 बोर, 5 खाली मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपी हथियार की तस्करी के अलावा भी कई गंभीर अपराधों में लिप्त पाए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा कैलाशचन्द्र सोनी पुलिस जाप्ते के साथ जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक स्वीफ्ट कार आती दिखी. संदिग्ध लगने के कारण कार को रोका गया. कार के रुकते ही कार चालक सहित दो अन्य व्यक्ति गेट खोलकर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और कार की तलाशी ली गई.

पढ़ें. उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए के ड्रग्स और नकली नोट समेत एक गिरफ्तार

आरोपी हरियाणा के रहने वाले : कार चालक चांग (Haryana Smugglers arrested in Chittorgarh) थाना भिवानी सदर जिला भिवानी हरियाणा निवासी आकाश (25) पिता विजेन्द्र सिंह के पास 1 पिस्टल मय मैगजीन और 2 कारतूस के लोडेड पिस्टल मिले हैं. वहीं धनाना थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा निवासी सुनील (32) पिता रघुवीर जाट से 1 पिस्टल मय मैगजीन व 2 कारतूस के लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. तीसरे आरोपी पिन्जोखरा थाना तोषाम जिला भिवानी हरियाणा निवासी दलवीर (40) पिता फुल सिंह जाट के पास से 1 पिस्टल मय मैगजीन व 4 कारतूस के लोडेड पिस्टल बरामद हुए हैं. जिनको पुलिस के कब्जे में ले लिया.

पुलिस को कार से भी 3 देशी कट्टे, 12 बोर और 5 विभिन्न प्रकार की खाली मैगजीन मिली (Illegal weapons confiscated in Chittorgarh) है. तीनों आरोपियों से कुल 3 पिस्टल मय मैगजीन , 3 देशी कट्टे 12 बोर, 8 जिन्दा कारतूस और 5 खाली मैगजीन जब्त की गई है. घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर आरोपी आकाश, सुनील व दलवीर को गिरफ्तार किया गया है. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी सुनील, दलवीर के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार एवं अन्य कई प्रकरण दर्ज होना सामने आया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.